रामगोपाल यादव ने मोदी की लगा दी लंका, पूछा- अमेरिका पर चुप्पी क्यों?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों पर भारत सरकार के रुख को देखते हुए अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि भारत देश के हितों की अनदेखी करके कहीं समझौते न कर लें...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों पर भारत में जमकर सियासत हो रही है….. विपक्ष दल मौजूदा मोदी सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसलों के बाद घेरने में लगी हुई है…… खास तौर पर अवैध भारतीयों को वापस भेजने और अब टैरिफ को लेकर अमेरिका के फैसलों पर विपक्षी दले जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं….. बता दें कि अमेरिका भारत को लेकर एक के बाद एक फैसला ले रहा है…. लेकिन मोदी की बोलती बंद है…. वह सभी बातों को स्वीकार करते चले जा रहे हैं…. और देश को डूबता हुआ छोड़कर जंगल सफारी का मजा ले रहे हैं…. उधर अमेरिका भारत के लोगों को हथकड़ी और बेड़ी लगाकर भेज रहा है….मोदी चुप हैं…. आखिर मोदी को ट्रंप से कैसा डर है…. यह नहीं बता रहें है…. वहीं अमेरिका नेपाल और चीन समेत तमाम देशों के लोगों के जेट से भेज रहा है…. और उनके पैरों में न बेड़िया हैं….. और न ही हाथों में हथकड़ी है…. लेकिन भारतीयों के साथ अमेरिका के द्वारा कैदी जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है…. यह समझ में नहीं आ रहा है.,… मोदी अपनी नाकामी पर बिल्चुल चुप हैं…. गोदी मीडिया मुद्दों पर बात नहीं पूछ रही है…. बस वह देश की जनता को गुमराह करने और मोदी का गुणगान करने में जुटी हुई है….

आपको बता दें कि मोदी एक समय अपनी और ट्रंप की दोस्ती का गुणगान करते थे…. लेकिन अब उसी मायफ्रेंड ने मोदी की नाक में दम कर दिया है…. और मोदी को घर बुलाकर बेइज्जत किया…. और उनके भारत लौटते ही…. फिर प्रवासी भारतियों को बेड़ी में जकड़कर घर भेज दिय़ा…. लेकिन मोदी जी ट्रंप से मिले लेकिन एक बार भी अपने देश के लोगों को लेकर कुछ नहीं बोला की मेरे देशवासियों के साथ बंदी की तरह वर्ताव नहीं किया जाए…. जिसको लेकर पूरा विपक्ष मोदी पर हमलावर है….. लेकिन मोदी को किसी की बात का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.,…. और वो घूमने और हिंदू-मुसलमान करने में बिजी हैं…..  देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है….. देश में रोजगार नहीं है…. लेकिन सरकार को किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है…..

वहीं अब अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रही दुर्दशा पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है….. रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीयों को जंजीरों में जकड़ कर भारत भेजा गया….. भारत सरकार चुप रही….. पिछले कई दिनो से अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार भारत का अपमान कर रहा है….. और तथा कथित विश्व गुरु अमेरिका के सामने गिड गिड़ा रहा है….. जबकि चाइना, कनाडा और मेक्सिको ने उल्टे अमेरिका को झिड़क दिया है…… सपा सांसद ने कहा कि अब ट्रंप भारत को धमका कर मनचाहा समझौते कराना चाहता है…… फिर भी हम बेशर्मी के साथ वार्ता में फंसे हैं…… वह ग्रामीण कहावत कि सौ सौ जूते खाँय, तमाशा घुस के देखें” भारत पर लागू हो रही है…… ऐसा अपमान भारत का कभी नहीं हुआ….. आशंका है की अमेरिका के दबाव में टैरिफ के मामले में भारत देश के हितों की अनदेखी करके कहीं समझौते न कर लें……

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने शुल्क में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है….. और उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है…… जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है….. लुटनिक ने भी भारत के साथ एक व्यापक…. और भव्य व्यापार समझौते की वकालत की है….. वहीं दूसरी ओर भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जरिये शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने सहित व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर विचार कर रहा है…..

 

 

Related Articles

Back to top button