भारत की पारी शुरू, रोहित और गिल क्रीज पर मौजूद, टीम इंडिया के सामने 252 रन का लक्ष्य 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज (09 मार्च) 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं। अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 252 रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

कीवी टीम खिताबी मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें उनकी तरफ से डेरिल मिचेल ने 63 तो वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए।न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर इस मैच में 10 गेंदों में 8 रन बनाकर रन आउट हुए। विराट ने उन्हें रन आउट किया।

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले. वहीं डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके निकले। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। जहां वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन दिए और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन दिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 30 और मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 74 रन दिए।

 भारत की पारी का आगाज

भारत की पारी का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। हिटमैन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले ही ओवर शानदार छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=6pcOEgxLGnY

Related Articles

Back to top button