राहुल गांधी का पटना से बड़ा ऐलान, कहा- अब हाइड्रोजन बम आने वाला है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की समापन रैली में बड़ा खुलासा किया. उन्होंंने कहा, हमने महादेवपुरा में जब वोट चोरी की सच्चाई का पर्दाफाश किया था तब एटम बम गिराया था.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की समापन रैली में बड़ा खुलासा किया. उन्होंंने कहा, हमने महादेवपुरा में जब वोट चोरी की सच्चाई का पर्दाफाश किया था तब एटम बम गिराया था. लेकिन, अब हाइड्रोजन बम आने वाला है. उन्होंने आगे कहा, हाइड्रोजन बम के बाद मोदी जी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे.
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज आखिरी दिन है. समापन रैली में अब राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. राहुल गांधी लगातार वोट चोरी को लेकर बीजेपी को घेरने का काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अब कहा कि महादेवपुरा में हमने एटम बम गिराया था अब हाइड्रोजन बम आने वाला है. मोदी जी देश को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.
बिहार के SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) और वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त को यह यात्रा शुरू की गई थी. यह यात्रा सासाराम से शुरू हुई . बिहार के लगभग 25 जिलों से होते हुए यात्रा ने 1300 किलोमीटर का सफर तय किया और अब पटना में यह समाप्त हो रही है. इस यात्रा में विपक्ष के कई नेता जुड़े हैं.
राहुल गांधी ने यात्रा के समापन में कहा, यह यात्रा बिहार में शुरू हुई इसको हम ने नाम वोटर अधिकार यात्रा दिया. यहां पर शिवसेना के नेता बैठे हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव चोरी किया गया था. लगभग 1 करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में जोड़े जाते हैं. नए वोटर आकर वोट करते हैं. हमारे गठबंधन का जो वोट था जितना हमें लोकसभा में मिला उतना ही विधानसभा में मिला. सारे के सारे नए वोट बीजेपी के खाते में गए. लोकसभा हम जीते लेकिन विधानसभा में हमारी तीनों की तीनों मजबूत पार्टियां साफ हो गई.
राहुल गांधी ने आगे कहा, क्योंकि चुनाव आयोग ने और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की. उसके बाद हमने साफ दिखाया महादेवापुरा में एक क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे. चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट , वीडियोग्राफी नहीं देती.
क्या है वोट चोरी का मतलब?
राहुल गांधी ने बताया कि वोट चोरी का मतलब क्या है. उन्होंने कहा, वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, वोट चोरी का मतलब आरक्षण की चोरी, वोट चोरी का मतलब रोजगार की चोरी, वोट चोरी का मतलब शिक्षा की चोरी, वोट चोरी का मतलब लोकतंत्र की चोरी, वोट चोरी का मतलब युवाओं के भविष्य की चोरी. यह सिर्फ वोट नहीं ले रहे हैं यह आपकी जमीन आपका राशन कार्ड सब कुछ उठा ले जाएंगे. अडानी अंबानी को दे देंगे.
राहुल गांधी ने आगे कहा, जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की वो ही शक्ति इस संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इनको संविधान की हत्या नहीं करने देंगे. इसीलिए हमने बिहार में यात्रा की. बिहार के सारे युवा इस यात्रा में खड़े हो गए. बीच में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं.
#WATCH | Patna, Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The forces who murdered Mahatma Gandhi, the same forces are trying to destroy the Constitution of Dr BR Ambedkar and Mahatma Gandhi. We will not let them destroy the Constitution of India…We recieved a… pic.twitter.com/rATlMWBj4H
— ANI (@ANI) September 1, 2025
राहुल गांधी ने कहा, अब यह जरूरी बात बीजेपी सुने. बीजेपी को लेकर कहा उन्होंने कहा, आपने एटम बम का नाम सुना है, उससे बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. महादेवपुरा में हमने एटम बम गिराया था. बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ हाइड्रोजन बम आ रहा है. वोट चोरी की सच्चाई है वो पूरे देश को पता लगने जा रही है. हाइड्रोजन बम के बाद मोदी जी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे.



