मुंब्रा हादसे पर राहुल गांधी का हमला: मोदी सरकार के 11 साल सिर्फ प्रचार, न जवाबदेही न बदलाव

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है. ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र के मुंबई से सटे ठाणे में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कई यात्री गिर गए. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे अव्यवस्था की प्रतीक बन गई है. साथ ही साथ उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने को लेकर भी सरकार को घेरा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है. ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई है. भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है. मोदी सरकार के 11 साल न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार.’ उन्होंने कहा, ‘सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है. देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

वहीं, मुंब्रा रेल दुर्घटना पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने दावा करते हुए कहा, ‘घटना में घायल हुए 13 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य का इलाज चल रहा है. रेलवे बोर्ड ने सभी मौजूदा रेकों में बदलाव करने का फैसला किया है, जिससे ऐसी घटनाओं की संभावना कम हो जाएगी. सभी नए रेक एसी रेक होंगे जिनमें स्वचालित दरवाजा बंद करने की प्रणाली होगी. हमने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फुटबोर्ड पर यात्रा करने से बचें.’

ट्रेन हादसे पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘दिवा-मुंब्रा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन से गिरकर कुल 8 यात्रियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिजनों के दुख में सहभागी हैं. घायलों को तुरंत शिवाजी अस्पताल और ठाणे सामान्य रुग्णालय में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है. स्थानीय प्रशासन समन्वय के साथ काम कर रहा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो. यह घटना किस कारण से हुई, इसकी जांच रेलवे विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है.’

Related Articles

Back to top button