मप्र, मेघालय व यूपी पुलिस पर उठे सवाल!
सोनम बेवफा : मेघालय ले जाकर कराई पति राजा की हत्या!

गाइड ने खोला राज- कहा तीन अन्य युवक भी थे राजा – सोनम के साथ, मेघालय डीजीपी का दावा- ढाबे से गिरफ्तार किया, पिता बोले- सोनम ने खुद फोन कर बताई लोकेशन बाद में गाजीपुर के ढाबे पर किया सरेंडर
पिता बोले- सीबीआई जांच से नीचे कुछ मंजूर नहीं, फंसा रही है मेघालय पुलिस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पूरे देश में खलबली मचा देने वाले इस प्रकरण से पर्दा उठा तो वह भी कम रहस्मयी नहीं रहा। सोनम—राजा के हनीमून मानने के दौरान गायब हो जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया। शादी के बाद यह दोनो कपल हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे। जहां से इनके गायब होने की सूचना मिली।
देर रात सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर के निकट एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। जहां कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया। कहा यह जा रहा है कि सोनम ने अपने भाई को फोन किया और भाई ने किसी परिचित को फोन कर पुलिस को भेजा। इन सबके बीच मेघालय, यूपी व मध्यप्रदेश की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। बतादें जहां यूपी व एमपी में भाजपा की सरकार है वहीं मेघालय में एनपीपी का शासन है जहां भाजपा का साथ है।
चेरापूंजी और शिलांग की वादियों ने मोहा
सोनम और राजा—दोनों ही उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित परिवारों से आते हैं। शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर का स्वर्ग—मेघालय को चुना था। चेरापूंजी की बारिशें, शिलांग की वादियाँ, और प्यार से भरे पल। लेकिन इस स्वर्गीय यात्रा ने अचानक नर्क की शक्ल अख्तियार कर ली। जब सोनम और राजा मेघालय पहुँचे तो पहले दो दिन तक परिवार के साथ संवाद सामान्य रहा। तीसरे दिन से ही मोबाइल बंद बताने लगा। चौथे दिन सोशल मीडिया पर भी उनकी गतिविधि थम गई। सोनम के भाई ने जब बहन से संपर्क साधने की बार-बार कोशिश की और कोई उत्तर नहीं मिला तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। और फिर पांचवें दिन रात करीब एक बजे सोनम का फोन आता है—हड़बड़ाई आवाज़, बैकग्राउंड में ट्रक का शोर और हल्की सिसकियाँ। भइया मैं गाजीपुर के पास एक ढाबे पर हूँ… किसी को जल्दी भेजो।
बदहवाश मिली सोनम बिखरे बाल, पांव में चप्पल
गाजीपुर शहर से बाहर नेशनल हाईवे 31 पर स्थित एक ढाबा। वहीं से सोनम को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया। वह बिखरे बाल, फटे हुए कुरते और पाँव में चप्पल तक नहीं पहने हुए थी। एक पल को ढाबे के मालिक ने उसे कोई भिखारिन समझा लेकिन जब वह बड़बड़ाने लगी मुझे वापस जाना है वो मुझे मार देगा तब बात गंभीर लगने लगी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सबसे पहले महिला थाने से महिला कांस्टेबल को बुलाया और सोनम को सुरक्षित थाना पहुँचाया गया।
बेटी के मिलने पर मां ने जताई खुशी
सोनम रघुवंशी की मां की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि हमें खुशी है कि हमारी बेटी मिल गई है जिससे राहत महसूस हुई लेकिन दर्द अभी भी बना हुआ है। लडक़ा चला गया। अब हम जानना चाहते हैं कि राजा की हत्या के पीछे कौन था? बेटी पर हत्या के आरोप पर संगीता ने कहा कि क्या गलत है और क्या सही है। इस पूरे मामले की जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि हत्यारा कौन है? अब पूरे मामले की जांच होगी हमें सब कुछ का सामना करना होगा। दुख तो बहुत है लेकिन क्या कर सकते हैं।
मेघालय के सीएम ने की पुष्टि
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए? लिखा है कि हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
डीजीपी ने पुलिस को दी बधाई
मेघालय पुलिस की डीजीपी आई नोंगरंग ने इस हत्याकांड के सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि उसने ही एमपी के तीन लोगों को सुपारी देकर अपने पति राजा की हत्या कराई। डीजीपी ने बताया कि एसआईटी ने इस मामले में इंदौर से देर रात दो लोगों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में ही सोनम के ठिकाने का पता चला। इसके बाद मेघालय पुलिस ने तुरंत गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया जिसने वहां काशी पान जायका नामक ढाबे पर दबिश दी। सोनम वहीं छिपी हुई मिली जिसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं उसके साथ मौजूद एक अन्य हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कहानियां गढ़ रही है मेघालय पुलिस : देवी सिंह
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा है किमेरी बेटी निर्दोष है। मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है। वह अपने पति को नहीं मार सकती है। उस पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो झूठे और बेबुनयिाद हैं। देवी सिंह ने बताया कि मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी वो अपने पति को क्यों मारेगी। राजा और उसकी शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई है। सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस प्रशासन शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुंची। हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेगें। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस कहानियां गढ़ रही है। सीबीआई जांच शुरू होने दीजिए मेघालय पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे। जब तक सीबीआई जांच इस मामले में शुरू नहीं होती है हम चुप नहीं बैठने वाले हैं।
गाइड की मुस्तैदी
शिलॉंग के स्थानीय गाइड अल्बर्ट पैड का दावा है कि 23 मई को सुबह 10 बजे उन्होंने राजा और सोनम को तीन अन्य युवकों के साथ नोंग्रियात से मावलाखियात के रास्ते में देखा था। अल्बर्ट ने बताया कि वह इंदौर के इस दंपती को पहचानते हैं क्योंकि एक दिन पहले उन्होंने उन्हें ट्रेकिंग के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन दंपती ने उन्हें मना कर दिया और किसी अन्य गाइड वानसाई को साथ लिया। अल्बर्ट ने यह भी बताया कि चारों युवक आगे चल रहे थे और सोनम उनके पीछे चल रही थी। वे सभी हिंदी में बात कर रहे थे लेकिन वह केवल खासी और अंग्रेजी जानते हैं इसलिए बातचीत का आशय नहीं समझ सके। उन्होंने यह भी बताया कि चारों ने शिपारा होम स्टे में रात बिताई और बिना गाइड के लौट गए थे।