कटिहार-पूर्णिया पहुंची राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, मखाना किसानों से की बातचीत

बिहार में SIR के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कटिहार-पूर्णिया पहुंची।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार में SIR के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कटिहार-पूर्णिया पहुंची। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ स्थानीय सांसद पप्पू यादव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर भी शमिल हुए।

बिहार में SIR के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कटिहार-पूर्णिया पहुंची है. इन दोनों इलाकों में कांग्रेस के ही सांसद हैं. राहुल-तेजस्वी ने इस इलाके में मखाना किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. किसानों ने कहा कि पौष्टिक मखाना महंगा बेचा जाता है, लेकिन उन्हें इसका उचित लाभ नहीं मिल पाता.

इस यात्रा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कटिहार सांसद तारिक अनवर दोनों नेता शामिल हुए. स्वास्थ्य पर हो रही चर्चा के बीच राहुल गांधी ने पप्पू यादव से मुस्कुराकर कहा कि वजन और पेट भी कम कीजिये. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हस पड़े और यात्रा को आगे बढ़ाया गया.

2024 के लोकसभा चुनाव के चुनाव के समय कटिहार और पूर्णिया के सीट को लेकर कांग्रेस और पप्पू यादव के बीच मतभेद था. एक तरफ जहां लालू यादव कटिहार सीट वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर की बजाय राजद के नेता को देना चाहते थे. वहीं दूसरी ओर इस सीट के लिए पप्पू यादव पटना जाकर लालू यादव और तेजस्वी से मिले थे, लेकिन इसके बावजूद लालू उनकी पूर्णिया सीट कांग्रेस को देने को तैयार नहीं हुए थे.

इसके बाद सोनिया गांधी के वीटो के बाद कटिहार सीट तारिक अनवर को दी गई. बाद में पप्पू यादव मजबूर होकर पूर्णिया से निर्दलीय लड़े. लेकिन दोनों ही सांसद बन गए. इस समय तारिक कांग्रेस के सांसद हैं, तो वहीं दूसरी ओर पप्पू कांग्रेस का समर्थन करने वाले सांसद हैं.

महागठबंधन की वोटर यात्रा में दोनों दोनों सांसद एक साथ हैं. पप्पू यादव अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से शामिल हुए. पप्पू यादव तेजस्वी के सीएम बनने को लेकर कुछ खास टिप्पणी नहीं करते हैं, हालांकि वह कहते हैं कि वह कांग्रेस विचारधारा और राहुल गांधी के समर्थक हैं.

Related Articles

Back to top button