बंगला खाली करने के नोटिस का राहुल ने दिया इमोशनल जवाब
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने बंगला खाली करने को लेकर जारी नोटिस का भावुक जवाब दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सचिवालय को लिखे अपने पत्र में कहा है कि बंगले में बिताई गई यादों के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं। राहुल ने नोटिस का भावुकता से जवाब देते हुए आगे कहा है कि वो निश्चित रूप से पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।
दरअसल, ‘मोदी सरनेम’ को मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दे दिया गया है। सदस्यता जाने के बाद सोमवार यानी 27 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को तुगलक लेन के 12 नंबर वाले बंगले को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया था। जिस पर अब राहुल ने जवाब दिया है।
एक तरफ राहुल गांधी की ओर से नोटिस का जवाब दिया गया है दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लोकतंत्र को बस एक याद करार दिया है। कांग्रेस ने साथ में एक तस्वीर भी शेयर की है। जो आवाज को दबाने की ओर इशारा करता है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी राहुल गांधी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। इसलिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।