महारैली में राहुल-प्रियंका का आक्रामक तेवर: ज्ञानेश-भागवत पर सीधा वार
दिल्ली के रामलीला मैदान में वोटचोरी के खिलाफ हो रही महा रैली में जहां एक ओर न सिर्फ भरे मंच से हजारों लाइफ कैमरों के सामने राहुल गांधी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत और चीफ इलेक्शन कमिशनर ज्ञानेश कुमार को खुली चेतावनी दी है तो वहीं दूसरी ओर रामलीला मैदान में कैदी नंबर 420 की तरह ज्ञानेश कुमार के पेश होने पर हड़कंप मचा गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली के रामलीला मैदान में वोटचोरी के खिलाफ हो रही महा रैली में जहां एक ओर न सिर्फ भरे मंच से हजारों लाइफ कैमरों के सामने राहुल गांधी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत और चीफ इलेक्शन कमिशनर ज्ञानेश कुमार को खुली चेतावनी दी है तो वहीं दूसरी ओर रामलीला मैदान में कैदी नंबर 420 की तरह ज्ञानेश कुमार के पेश होने पर हड़कंप मचा गया है।
इस सबके बीच प्रियंका गांधी भी पीएम साहब और उनके चाणक्य पर बुरी तरह से फायर हुईं। ऐसे में भाई बहन की जोड़ी ने वोट चोरी की महारैली में गदर काट दिया है। राहुल गांधी ने भरे मंच से कैसे मोहन भागवत और ज्ञानेश कुमार को सबसे बड़ी चेतावनी दी है तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने क्या कुछ कहा है,
दोपहर के बाद राहुल गांधी सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रामलीला ग्राउंड पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंन ने सिर्फ अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया बल्कि भरे मंच से हजारों लाइक कैमरों के सामने आकर न सिर्फ आरएसएस पर तीखा प्रहार किया बल्कि ज्ञानेश कुमार को भी चेताया कि सही से काम कीजिए।
राहुल गांधी ने सीधे सीधे पूरे आरएसएस से लेकर ज्ञानेश कुमार को न सिर्फ सीधा चैलेंज किया है बल्कि उन्होंने ज्ञानेश कुमार को कड़ी चेतावनी दी है कि सरकार आने पर बड़ा और गंभीर फैसला लेंगे लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले रामलीला मैदान में कैदी नंबर 420 का जलवा देखा गया। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये कैदी नंबर 420 कोई और नहीं बल्कि इलेक्शन चीफ ज्ञानेश कुमार के प्रतीक रुप में जैसे ही इस कैदी की रामलीला मैदान में इंट्री हुई, हड़कंप मच गया है। मीडिया इस कैदी नंबर 420 के पीछे दौड़ पडी।
हाथो में हथकड़ियां लगी थी, ड्रेस भी कैदियों वाले थे और महिला कार्याकर्ता का दावा था कि वो ही मुख्य आयुक्त ज्ञानेश कुमार का प्रतीक है। क्यों? क्योंकि आईपीएसी की धारा 420 धोखाधड़ी की है। और ज्ञानेश कुमार पर आरोप है कि वे मोदी के इशारे पर चुनावों में धोखा कर रहे हैं। वोटर लिस्ट में हेरफेर, मृत लोगों के नाम से वोटिंग, और भाजपा को फायदा पहुंचाना। यह कैदी 420 स्टेज पर आया, और गौरव गोगोई ने उसे ऐसा सुना डाला कि पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। कैदी नंबर 420 का दावा क्या है,
किस तरह से महिला का क्या खुद को ज्ञानेश कुमार का न सिर्फ प्रतिबिम्ब बता रही है बल्कि वो ज्ञानेश कुमार और इलेक्शन कमीशन पर तीखे आरोप भी लगा रही है। आपको बता दें कि एक ओर जहां कैदी नंबर नंबर 420 ने गदर काटा तो वहीं दूसरी ओर भरे मंच से प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से लेकर इलेक्शन कमीशन और ज्ञानेश कुमार को खूब खरी-खरी सुना डाला। प्रियंका गांधी ने भरे मंच से बताया कि कोर्ट से लेकर तमाम संवैधानिक संस्थाओं पर भयंकर तरीके से कब्जा कर लिया गया है और यही वजह है कि हर ओर भयंकर आराजकता है। उन्होंने सदन में वंदे मातरम पर फर्जी चर्चा और देश के अहम मुद्दों पर चर्चा न करने का बीजेपी पर भयंकर आरोप लगाया है।
प्रियंका का साफ कहना है कि सबकुछ यहां मैनेज है और कांग्रेस के नेताओं को जेल में डालने के अलावा ईडी सीबीआई से डराया जा रहा है लेकिन वो डरने वाले नहीं है। ऐस में साफ है कि एक ओर जहां राहुल ने जोरदार हमला आरएसएस चीफ और ज्ञानेश कुमार पर बोला है तो प्रियंका ने भी भरे मंच से बीजेपी और ज्ञानेश कुमार को बड़ी चुनौती दी है लेकिन ये चुनौती कितनी कारगर होगी ये आने वाला समय बताएंगे.


