असम में राहुल के बॉडी डबल की पहचान की गई: हिमंत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ो दावा किया कि कांग्रेस की भारत जोड़ न्याय यात्रा राज्य से गुजरने के दौरान उसके नेता राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल उनके बॉडी डबल (डुप्लीकेट) की पहचान कर ली गई है और बाद में इससे संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। शर्मा ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया में खबरें आने और विवाद खड़ा होने के बाद बॉडी डबल ने बीच में ही यात्रा छोड़ दी थी। मुख्यमंत्री ने दावा किया, हमने उस बॉडी डबल की पहचान कर ली है, जिसका इस्तेमाल राहुल गांधी ने पदयात्रा के दौरान किया था। हमने अब पुष्टि की है कि अधिकांश रोड शो के दौरान राहुल गांधी भीड़ का अभिवादन नहीं कर रहे थे, बल्कि यह काम उनका बॉडी डबल कर रहा था।
शर्मा ने कहा कि शनिवार से शुरू हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो-दिवसीय असम यात्रा के बाद वह इस मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन बुलाएंगे और उक्त बॉडी डबल की पहचान और अन्य विवरण सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने कहा, उनके (मीडिया घरानों) द्वारा उजागर करने और तस्वीर अपलोड करने के बाद वह व्यक्ति यात्रा के अंतिम चरण में हिस्सा लिए बिना चुपचाप असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 जनवरी से 25 जनवरी तक असम से गुजरी। इस दौरान राहुल गांधी का कई बार शर्मा से टकराव देखा गया।