पंजाब में टला रेल हादला,ट्रेन डिरेल करने की थी साजिश, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाया
नई दिल्ली। पंजाब के बठिंडा में बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां रेलवे ट्रैक पर एक दर्जन लोहे के रॉड रखे गए थे, जो कुछ शरारती तत्वों ने रखे थे। मगर ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता को देखते हुए एक बड़ा हादसा यहां टल गया है। रेल ट्रैक पर सरिया होने के कारण रेल हादसा तो टला मगर बठिंडा आ रही मालगाड़ी को 45 मिनट तक रोक कर रखना पड़ा था।
बता दें कि यहां पहले भी कई घटनाएं हुई है। वहीं जैसे ही यहां लोहे के रॉड होने की जानकारी मिली वैसे ही आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौका का मुआयना किया। जांच में सामने आया कि रेल लाइन के पास ही रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि शरारती तत्वों ने इन सरियों को रेल की पटरी पर रखा था।
हालांकि राहत रही की ट्रेन ड्राइवर द्वारा समझदारी दिखाए जाने के बाद यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बता दें कि ये घटना लगभग तीन बजे सुबह हुई है। धीमी गति से चल रही ट्रेन के बीच ही लोको पायलट को रेलवे ट्रैक पर वस्तु पड़ी दिखी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और इस वस्तु की जांच करने के लिए नीचे उतरा। पास जाने पर उसे सरिया दिखा। लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर रखे कई सरियो को वहां से हटाया और रेलवे पुलिस बल को इस घटना की जानकारी दी।