राजभर बिरादरी को मिलेगा एसटी का दर्जा, योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी जातीय समीकरण को साधने में जुटी हुई है. इसी के तहत हाल ही में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भी एनडीए के पाले में खींच लिया है. ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने राजभर समाज को एसटी का दर्जा दिलाए जाने की मांग की थी. ओपी राजभर की इस मांग पर अब योगी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. राजभर समाज को एसटी का दर्जा देने के पहले सरकार ने राज्य के कई जिलों में सर्वे भी कराया है. अब योगी सरकार राजभर जाति को एसटी का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. ओमप्रकाश राजभर ने भी एनडीए का हिस्सा का बनने के बाद बयान दिया था कि जल्द ही राजभर समुदाय को एसटी का दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव योगी सरकार की तरफ से भेजा जाएगा.
ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि राजभर बिरादरी को उत्तर प्रदेश में ओबीसी में रखा गया है. वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में राजभर समुदाय को स्ञ्ज का दर्जा दिया गया है. ऐसे में यूपी में रहने वाले राजभर समुदाय को भी एसटी में शामिल किया जाना चाहिए. इसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया.