राजीव अदातिया ने बहन शमिता शेट्टी संग शेयर की फोटो
Rajeev Adatia shares photo with sister Shamita Shetty
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। शमिता शेट्टी और राजीव अदातिया के बीच गहरा भाई-बहन का रिश्ता है। शमिता और राजीव का ही नहीं ब्लकि राजीव और शिल्पा भी एक दूसरे को भाई बहन मानते हैं। शो से निकलने के बाद राजीव और शिल्पा दोनों ही शमिता का सपोर्ट करते नजर आते हैं।
एलिमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राजीव
बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया के एलिमिनेशन ने कई फैंस को निराश कर दिया था, क्योंकि राजीव शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थे। शो में राखी ब्रदर राजीव और शमिता का मजबूत रिश्ता फैंस को देखने को मिला। घर में कभी कभी राजीव ने शमिता को निराश भी किया है लेकिन घर से निकलने के बाद राजीव को शमिता का काफी सपोर्ट करते देखा गया है।