राजेश्वर सिंह ने की यूपी मेें क्लीन-एयर मिशन शुरू करने की मांग

  • भाजपा विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राज्यव्यापी क्लीन-एयर मिशन की मांग की है। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को लखनऊ का एक्यूआई 350 तक पहुंच गया जो गंभीर श्रेणी में आता है।
यह ऐसा है मानो हर व्यक्ति रोज़ 10 सिगरेट के बराबर जहरीली हवा में सांस ले रहा हो। डॉ. सिंह ने योगी के प्रभावी कदमों पराली जलाने के मामलों में 46 प्रतिशत कमी, बायो-डीकम्पोजर वितरण, ईवी नीति 2023, वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, प्लास्टिक प्रतिबंध, और 35 करोड़ पेड़ों के रोपण — की प्रशंसा की। गौरतलब हो कि ठंडक में हवा में धुंध व धुएं केकण बढऩे लगते हैं ऐसे ऐसी योजनाओं के लागू होने से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हो सकेगा। सरोजनी नगर केविधायक ने अपने क्षेत्र में चल रही योजनाओं केबारे में बात करते हुए कहा कि 5 साल बाद यह क्षेत्र वैश्विक नाम करेगा।

चीन के वॉर ऑन पाल्यूशन की तरह बने योजना

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता से रियल-टाइम मॉनिटरिंग और पूर्वानुमानित अलर्ट सिस्टम बनाकर, चीन के वॉर ऑन पाल्यूशन की तरह उ.प्र. भी तेज़ सुधार लाने में सक्षम है। वायु प्रदूषण अब अदृश्य खतरा नहीं, एक दिखाई देने वाला स्वास्थ्य संकट है। डॉ. सिंह ने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे स्वच्छ राज्य बन सकता है।

Related Articles

Back to top button