गोदी पत्रकारों की फिर खुली पोल, वीडियो शेयर कर राजीव निगम ने कसा तंज!
टीवी की TRP बढ़वाना हो या साहब की शान में कसीदे पेश करना या फिर हिन्दू मुसलमान करवाना हो ये सारे हुनर गोदी पत्रकार बखूबी जानते हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी की TRP बढ़वाना हो या साहब की शान में कसीदे पेश करना या फिर हिन्दू मुसलमान करवाना हो ये सारे हुनर गोदी पत्रकार बखूबी जानते हैं। हालांकि जनता अब गोदी पत्रकार की इस कला से वाकिफ हो चुकी है और काफी हद तक इस तरह के पत्रकारों के बहकावे में लोग नहीं आ रहे हैं।
जिसके चलते इन टीवी चैनल का बड़ा घाटा हो रहा है। हालांकि घाटे को मुनाफे में बदलना गोदी पत्रकारों को बखूबी आता है तभी तो अब इन्होने TRP के लिए नया पैंतरा अपना लिया है।एक हालिया टीवी घटना की जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
डिबेट में कई संत और साधु आए थे। कुछ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का समर्थन कर रहे थे, तो कुछ उनके विरोध में बोल रहे थे।डिबेट के दौरान संत आपस में बहुत तेज़ी से बहस करने लगे। बातें इतनी गरम हो गईं कि लगने लगा जैसे कोई लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि संतों को इस तरह भिड़वाकर चित्रा त्रिपाठी ने शो को सनसनीखेज बनाया, वो भी अपने चैनल की TRP के लिए। वीडियो में संत एक-दूसरे पर तीखे इल्ज़ाम लगा रहे थे, जैसे जाति, शंकराचार्य पद की वैधता, सरकार से झगड़ा। कुछ लोग तो इतने गुस्से में दिखे कि लग रहा था कोई हाथापाई हो सकती है, लेकिन किसी तरह बच गए।
सोशल मीडिया पर कई लोग इसे TRP का तरीका बता रहे हैं। उनका कहना है कि असली मुद्दे जैसे महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण छोड़कर चैनल हिंदू संतों को आपस में लड़वाकर व्यूज और रेटिंग कमाता है। एक यूट्यूब वीडियो में कहा गया कि “हिंदू संतों को हिंदू संतों से लड़वाना” अब चैनलों का नया खेल बन गया है। कुछ यूजर्स ने चित्रा त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर ऐसे पैनल बनाती हैं जहां विवाद बढ़े और शो ड्रामेबाज़ हो जाए। वहीं इसी वीडियो को शेयर करते हुए कॉमेडियन राजीव निगम ने भी चुटकी ली और लिखा कि- देख रहा है बिनोद कैसे हिंदू -हिंदू को ही लड़वा के मज़े लिए जा रहे हैं।
यह घटना मीडिया की आज की स्थिति को बखूबी दिखाती है। जहां न्यूज से ज्यादा सनसनी और रेटिंग महत्वपूर्ण हो गई है। संतों को सम्मान देने की बजाय उन्हें डिबेट में भिड़वाकर चैनल फायदा उठाता है। आज के समय में गोदी मीडिया का स्तर कितना गिर चूका है ये ऐसे वीडियो से साफ़-साफ़ पता चलता है। लोग अब ऐसे शो देखकर गुस्सा कर रहे हैं और चित्रा त्रिपाठी और News की आलोचना कर रहे हैं।



