सड़क पुनर्निर्माण नहीं होने तक करेंगे विरोध : राकेश प्रताप सिंह

जर्जर सड़कों का निर्माण करा रहे सपा विधायक गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दो सड़कों को लेकर पिछले एक महीने से चल रही सियासी रार और बढ़ गई। कल जर्जर सड़कों का श्रमदान से निर्माण करवाने पहुंचे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधायक को पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां शाम को उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया। पीएमजीएसवाई से बनी कादूनाला-थौरी व मुसाफिरखाना-पारा संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह लगातार मुखर हैं। गुरुवार सुबह विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़कों को बनवाने के लिए खुद पहुंच गए।

विधायक के साथ हजारों की संख्या में लोग और मशीनें भी आवश्यक निर्माण सामग्री के साथ मौके पर पहुंचाई गई थी। दोपहर बाद कादूनाला थौरी मार्ग पर ही कार्य कर रहे विधायक को धारा 144 प्रभावी होने की दलील देते हुए हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने सड़कों पर चल रहे मरम्मत कार्य को भी रुकवा दिया। पुलिस विधायक व उनके साथ लगे जिला पंचायत सदस्य धर्मेश धोबी को पुलिस लाइन ले आई। जहां पहुंचते ही विधायक के समर्थक जुटने लगे। जमकर नारेबाजी हुई। शाम को सभी लोगों को रिहा कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button