Rashami Desai ने 8 साल तक झेला डिप्रेशन, अंदर से गईं टूट। फूट-फूट कर रोने लगीं एक्ट्रेस
टीवी की ‘तपस्या’ के नाम से घर-घर में जानी जाने वालीं एक्ट्रेस हैं रश्मि देसाई। इन दिनों एक्ट्रेस किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन, फ़िलहाल वो भी बाकी सेलेब्स की तरफ अपना पॉडकास्ट शो जरूर चला रही हैं..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी की ‘तपस्या’ के नाम से घर-घर में जानी जाने वालीं एक्ट्रेस हैं रश्मि देसाई। इन दिनों एक्ट्रेस किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन, फ़िलहाल वो भी बाकी सेलेब्स की तरफ अपना पॉडकास्ट शो जरूर चला रही हैं..
जिसका नाम उन्होंने ‘रश्मि के दिल से दिल तक’ रखा है। रश्मि ने इसे ‘लव का OG टॉक शो’ मेंशन किया है। रश्मि के पॉडकास्ट में दीपिका-शोएब, नेहा भसीन और आरती सिंह बतौर मेहमान बनकर नजर आ चुके हैं। तो, इसी बीच, उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आखिर, टीवी इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस रश्मि देसाई को लेकर ये जो पता चला है कि, वो 8 सालों तक डिप्रेशन से जूझती रही। जिसकी वजह से उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया। अब, खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर को खुलकर बयां किया। एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ”वो आठ साल तक डिप्रेशन की चपेट में रहीं, जहां इमोशनल बैगेज ने उन्हें तोड़ दिया था। लेकिन काम ने ही उन्हें वापस पटरी पर लाया, जो उनका सेफ स्पेस बन गया।”
इंटरव्यू में रश्मि ने भावुक होकर कहा- ”एक समय था जब मैं आठ साल तक डिप्रेशन में डूबी रही। मेरे ऊपर इतना बोझ था कि सब कुछ कम करके दोबारा शुरू करने में सालों लग गए। उतार-चढ़ाव खुद तय करते हैं, कोई और नहीं। काम ने मुझे शांति दी, ये मेरा एस्केप वर्ल्ड था जिसका अहसास बहुत देर से हुआ। अब दोनों तरफ बैलेंस बना रही हूं।”
रश्मि ने ये भी खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार बनी थीं। उनके मुताबिक, “ऑडिशन के नाम पर बुलाया, बेहोश करने की कोशिश की। किसी तरह वो भागी और मां को सब बताया।” एक्ट्रेस ने उस भयानक अनुभव को याद करते हुए कहा था कि इस घटना के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। डिप्रेशन के अलावा एक्ट्रेस पर कर्ज का पहाड़ भी टूट चुका है। बेघर होने और कार में सोने जैसे हालात भी झेल चुकीं हैं। एक वक्त ऐसा था जब वो दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज थी। उनका करियर चौपट हो गया था और वो सड़क पर आ गई थीं। वो ऑटो रिक्शा वालों के साथ 20 रुपए में पन्नी में रखे दाल-चावल खाती थी।
बात, रश्मि देसाई की करें तो, टीवी की ‘तपस्या’ उर्फ एक्ट्रेस रश्मि देसाई काफ़ी वक्त से स्क्रीन से दूर चल रही हैं। कुछ एक-दो म्यूजिक वीडियो में वो भले ही दिखाई दी हों…लेकिन, हाल-फिलहाल में उनका कोई डेली सोप नहीं आया है। जिस वजह से फैन्स भी उन्हें मिस करते हैं। हां लेकिन, रश्मि अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ज़रूर लोगों से जुड़ी रहती हैं। आए दिन वो या तो कोई फोटोशूट या फिर अपने डांस वीडियो को शेयर करती नजर आ जाती हैं।
रश्मि को कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। उनके वजन को लेकर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। लोग उन्हें ताने तक दे चुके हैं। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार 2025 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘मोम तने नै समझ’ में देखा गया था। इसके अलावा, वो साल 2023 में वेब सीरीज ‘रात्रि के यात्रि 2’ में भी नजर आई थीं।
गौरतलब है कि, रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल ‘उतरन’ से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। शो में उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था। उसी से वो पॉपुलर हो गईं और उन्हें फॉर नागिन 4′ से भी नेम-फेम मिला। वहीं पर्सनल लाइफ के बारे में बताए तो, रश्मि देसाई की शादी एक्टर नंदीश संधू से हुई थी। दोनों की लव मैरिज हुई। हालांकि शादी के 4 साल बाद उनके बीच झगड़े इतने बढ़ गए कि इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया और फिर साल 2016 में इनका तलाक फाइनल हुआ था।
रश्मि का नाम अरहान खान के साथ भी जुड़ा था। दोनों कुछ समय रिश्ते में भी रहे। लेकिन, फिर बिग बॉस में सलमान ने अरहान की शादीशुदा और एक बच्चे के पिता होने की बात का खुलासा किया था। जिसके बाद रश्मि ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ दिया था। अब एक्ट्रेस सिंगल ही है। तो, उनके एक्स हस्बैंड नंदिश संधू ने बीते साल दूसरी बार घर बसाने की ओर पहला कदम उठाया और रोका कर लिया। अक्टूबर 2025 में उन्होंने एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई कर ली थी।



