भ्रष्ट सरकार को महाराष्ट्र से हटाना पहला काम : राउत
- बोले- जनता के मन में जो है वही बनेगा सीएम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में मुख्यमंत्री चेहरे पर घमासान छिड़ा है। इस बीच अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, कि जनता के मन में जो चेहरा है, जनता उसे ही मुख्यमंत्री बनाएगी। पवार साहब की बात पूरी तरह सही है।
कौन कितनी सीटें जीत रहा है यह बाद में तय होगा लेकिन यह तय है कि एमवीए को बहुमत मिल रहा है, हमारा पहला काम है इस भ्रष्ट सरकार को हटाना, उसके बाद हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं। दरअसल, बुधवार को एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस संबंध में फैसला चुनाव परिणामों के बाद किया जा सकता है. उनके बयान का महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी समर्थन किया।