लखनऊ में कांग्रेस ऑफिस के बाहर दिखा ‘वोट चोरी’ वाला रावण
विजयदशमी के अवसर पर लखनऊ स्थित कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः विजयदशमी के अवसर पर लखनऊ स्थित कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
इस पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है, जो तीर चलाकर रावण का वध कर रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है। इस बैनर को आर्यन मिश्रा नामक कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से लगाया गया था। बैनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है, जिसके बाद इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लखनऊ कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम की तरह तीर चलाते हुए दिखाया गया. इस पोस्टर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पोस्टर में लक्ष्मण की भूमिका में दिखाया गया है. पोस्टर में रावण के 10 सिर दिखाए गए, इनका नाम महंगाई, जंगलराज, भ्रष्टाचार, ED, वोट चोर, EC चुनाव आयोग, CBI, बेरोजगारी, पेपर लीक और तानाशाही दिया गया है.
कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर को कार्यकर्ता आर्यन मिश्रा की तरफ से लगाया गया है, जो कि NSUI से जुडे हुए हैं. अब इस पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसके साथ ही आमजन में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ है.
कांग्रेस कार्यकर्ता की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. विजयदशमी पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है. इस पोस्टर के जरिए कार्यकर्ता ने ये बताने की कोशिश की है कि आज की राजनीति में राहुल गांधी और अजय राय मर्यादा और संघर्ष का प्रतीक हैं.
रावण के सिर की चर्चा
पोस्टर में रावण के सिर का भी नामकरण किया गया है. इनका नाम महंगाई, जंगलराज, भ्रष्टाचार, ED, वोट चोर, EC चुनाव आयोग,CBI, बेरोजगारी, पेपर लीक और तानाशाही दिया गया है. बता दें राहुल गांधी पिछले लंबे समय से वोट चोरी और चुनाव आयोग पर कई तरहके गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही राहुल ने हाल में जिन मुद्दोंको लेकर सरकार को घेरा है कि उनका नाम रावण के सिर पर लिखागया है.



