बेखौफ अपराधी: युवक को सरेराह मारी पांच गोलियां, जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा रवि
नई दिल्ली। कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 13 में दोस्तों के साथ पार्क में आग सेक रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। रवि नाम के युवक को पांच गोली मारी गई हैं। उसकी हालत गंभीर है। उसका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 12.30 बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को आपसी रंजिश का शक है। रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है और वह कई पुरस्कार जीत चुका है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी है।
त्रिलोकपुर में युवक पर जानलेवा हमले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। सरेआम गोलियाँ चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।’
मंगलवार को यमुनापार के जाफराबाद इलाके में एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस को मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात को सूचना मिली थी कि माता वाली गली, जाफराबाद में एक युवक खून में लथपथ पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को नजदीकी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है और उसने पैंट-शर्ट पहने हुई है। वारदात को लूटपाट के लिए अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतक के पहचान का प्रयास कर रही है।
इससे पहले बीते शनिवार को दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी थी। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई बदमाशों ने सुनील जैन पर उस वक्त फायरिंग की जब वह फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सैर के बाद घर लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे।