अनुसूचित जाति के लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ: रावत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अनुसूचित एवं पिछड़ा समाज उत्थान समिति की एक बैठक संसारपुर बीकेटी लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजातियों के उत्थान के लिए यह सरकार प्रतिबद्घ नहीं है। सबका साथ, सबका विकास की सिर्फ बातें हैं।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष बालक राम रावत ने कहा कि विकास धरातल पर नहीं हो रहा है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के लिए योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार को चाहिए कि अनुसूचित एवं पिछड़ा समाज के लोगों का ध्यान रखे, उनके द्वार तक सभी योजनाएं पहुंचाए, कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। प्रबुद्घजनों ने कहा अनुसूचित एवं पिछड़ा समाज के लोगों की हर समस्याओं का हल प्राथमिकता से हो। तभी समाज का उत्थान होगा। इस बैठक में बालक राम रावत प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री सुरेश रावत, संगठन मंत्री अजय कुमार रावत, उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद यादव, आचार्य बंसीलाल रावत, परशुराम राम, दिनेश कुमार रावत, कार्यक्रम के आयोजक खगेश्वर रावत उर्फ खग्गा रावत, कविता यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button