बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: प्रशांत किशोर के साथ आए RCP सिंह, जीतन राम मांझी ने साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपनी नवगाठित पार्टी का जन सुराज में विलय कर दिया और आधिकारिक रूप से प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली पार्टी की सदस्यता ले ली है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार की राजनीति में अगामी चुनाव से पहले हलचल चेज हो गई है। चुनावी रणनीतिकार ने नेता प्रशांत किशोर (PK)ने बड़ा राजनीतिक दांव चलते हुए जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह को अपनी पार्टी जन सुराज में शामिल कर लिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपनी नवगाठित पार्टी का जन सुराज में विलय कर दिया और आधिकारिक रूप से प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली पार्टी की सदस्यता ले ली है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि RCP सिंह केसाथ आने प्रशांत किशोर को न सिर्फ राजनीतिक बल्कि प्रशासनिक अनुभव का भी लाभ मिलेगा, जो आगामी चुनावों में जन सुराज के लिए फायदेमंद हो सकता है।
माना जा रहा है कि जदयू के अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह का अब प्रशांत किशोर को प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव मिलेगा. बिहार की सियासत में रविवार (18 मई, 2025) को हुए ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पक और RCP के एक साथ आने पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दोनों को ‘कीटाणु- विषाणु’ बताते हुए गंभीर आरोप लगाए.
कीटाणु और विषाणु मिलकर सोंचतें हैं कि सामने वालों को बर्बाद कर के ही दम लेंगें लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बिहार की जनता के पास NDA वाला एंटीवायरस भी है जो हर तरह के वायरस को मारने में कारगर है।
ये बात PK और RCP के जोड़ी को भी समझना चाहिए।@RCP_Singh @PrashantKishor… pic.twitter.com/s0UXrYlU13— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 18, 2025
जीतन राम मांझी का RCP-PK की जोड़ी पर हमला
हम प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेस में एक बोतल दिखाया. बोतल पर एनडीए वाला एंटीवायरस लिखा था. उन्होंने दावा किया कि एनडीए का एंटीवायरस हर तरह के वायरस को मारने में कारगर है. जाहिर है केंद्रीय मंत्री का निशाना प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह पर था. सोशल मीडिया पोस्ट में जीतन राम मांझी ने लिखा, “कीटाणु और विषाणु मिलकर सोंचतें हैं कि सामने वालों को बर्बाद कर के ही दम लेंगें लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बिहार की जनता के पास NDA वाला एंटीवायरस भी है. ये बात पीके और आरसीपी की जोड़ी भी समझना चाहिए.”
जदयू और बीजेपी की भी आई है तीखी प्रतिक्रिया
इससे पहले आरसीपी सिंह के जन सुराज में शामिल होने और पार्टी का विलय करने पर सत्तारूढ़ जदयू और बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर की जोड़ी को विश्वासघाती बताया. वहीं, बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि आरसीपी सिंह पहले सभी सीटों पर चुनाव की बात कर रहे थे, अब अपनी ही पार्टी का विलय कर बैठे. आगे-आगे देखिए होता है क्या.