डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

4PM न्यूज़ नेटवर्क: डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (DIC) ने भाषा विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट 27 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह चयन भाषा परीक्षा के जरिए किया जाएगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि वह इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत हिंदी, उर्दू, संस्कृत और नेपाली भाषा एक्सपर्ट पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की योग्यता क्या होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा?

 Qualification

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित भाषा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • साथ ही उन्हें उस भाषा में पढ़ने, लिखने, बोलने और ट्रांसलेशन करने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर या कंटेंट क्रिएटर के रूप में 2-5 साल का अनुभव जरूरी है।
  • यह पद उन लोगों के लिए है जो अपनी भाषा में माहिर हैं और डिजिटल क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।
  • चयनित उम्मीदवारों को संबंधित भाषा में काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

 Age Limit

  • उम्मीदवार का चयन उनकी आयु, योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
  • इस प्रक्रिया में उनकी भाषा की दक्षता और अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे।

ऐसे करे अप्लाई

  • सबसे पहले DIC की वेबसाइट dic.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें,आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

 

https://www.youtube.com/watch?v=8ehy1Fy4L70

Related Articles

Back to top button