महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोले नाना पटोले, सरकार बनते ही किसानों का कर्ज करेंगे माफ
4PM न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक दल के अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर तारीखों की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान नाना पटोले ने कहा कि आप यहां लोगों में उत्साह देख सकते हैं। जनता विपक्ष को जवाब देगी। महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार, किसानों, गरीबों, महिलाओं और आरक्षण के खिलाफ है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार देना और महंगाई कम करना हमारा कर्तव्य है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
- महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के बाद शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाने लगी है।