काव्य संग्रह प्रकृति और भावनाएं का विमोचन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। काव्य संग्रह प्रकृति और भावनाएं के विमोचन और काव्य पाठ में कवियों ने अपनी कविताओं से काव्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम जसबीर कविता मंच में विशिष्टï अतिथि के तौर पर रहे मारवाह स्टूूडियो के संस्थापक और मीडिया जगत का जाना माना नाम डा. संदीप मारवाह, कवियित्री रेणु हुसैन, कवि प्रेम भारद्वाज, कवियित्री उर्वशी अग्रवाल, कवि विकास यशकीर्ति, कवियित्री ज्योतिर्मया ठाकुर, नरेश मलिक, अंजु जैन और समाजसेविका मृदुला टंडन जिनकी कविताओं ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया।
इस मौके पर प्रकृति और भावनाएं किताब की लेखिका डा. जसबीर कौर ने इसमें प्रकृति किस तरह भावनाओं से जुड़ी है और हर के ही जिन्दगी में असर डालती है इसका उल्लेख किया। जसवीर कौर दिल्ली की जानी मानी कवियित्री हैं, इन्होंने ही सन 2020 में कोरोना काल में जसबीर कविता मंच की स्थापना की। इसका साथ दिया इनकी बहन और जानी मानी कवियित्री डा. अमित कौर पुरी ने। इस कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन आकाशवाणी की जानी मानी उद्घोषिका अमिता कमल ने किया। इस आयोजन में देश विदेश से आए नामचीन कवियों ने शिरकत की। काव्य संग्रह प्रकृति और भावनाएं काव्य-संग्रह में 28 कवियों की कविताएं संग्रहित है।

Related Articles

Back to top button