होम-कार लोन लेने वालों को राहत, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पॅालिसी का ऐलान कर दिया है। जिसमें घर व कार लेने वालों को राहत दी गई है। यानि उनकी ईएमआई में कोई बदलाव नहीं आएगा। आरबीआई ने रेपो रेट को भी यथावत ही रखा है। हालांकि महंगाई को लेकर चिंता जाहिर की है। आरबीआई गवर्नर शशीकांत दास ने महंगाई में सब्जियों के दामों का भी योगदान बताया है। आरबीआई गवर्नर के मुताबिक रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बना रहेगा। उन्होने बताया कि महंगाई को काबू करने के लिए ही आरबीआई ने रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 6.5 फीसदी कर दिया था। लेकिन इस बार ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है…
आरबीआई गवर्नर के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई। ज्यादातर कंपनीज की बैलेंस सीट भी मजबूत स्थिति में है। यही नहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी सुधार की खबरें हैं। वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। हालांकि उन्होने कहा कि वैश्विक ब्याज दरें अभी हाई पर बनी रहेंगी। साथ ही सरकारी खर्चों का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें इजाफा हुआ है। साथ ही बताया गया कि रेपो रेट में बदलाव न होना अपने आप में अच्छा संकेत है। सब्जियों के दामों में जरूर महंगाई को बढ़ा दिया है। इसे नियंत्रित किया जाएगा। ताकि देश के लोगों को महंगाई की मार न झेलनी पड़े…
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने महंगाई को काफी हद तक नियंत्रित किया है। लेकिन खाने-पीने चीजों का महंगा होना वास्तव में चिंता का विषय है।। दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई है। दास ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 5.1 प्रतिशत से बढक़र 5.4 प्रतिशत पर पहुंचने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button