Republic Day Parade 2022 : राजपथ पर यूपी की झांकी में दिखा काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर
Republic Day Parade 2022: Kashi-Viswanath Corridor shown in the tableau of UP on Rajpath
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर शानदार परेड का आयोजन किया गया है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां तिरंगा फहराया। साथ ही 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी दिखाई गई।
दिल्ली के राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में विकास का प्रदर्शन दिखाया गया। इसके अलावा राज्य सरकार की नई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति एवं औद्योगिक विकास नीति पर आधारित ‘एक जिला एक उत्पाद’ के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार के माध्यम से उपलब्धि दिखाती है।
Tableau of UP showcases achievement through skill development &employment via 'One District One Product', based on new micro, small & medium enterprise policy & industrial development policy of the state govt. Development in Kashi Vishwanath corridor also exhibited.#RepublicDay pic.twitter.com/r2eUNtWZv0
— ANI (@ANI) January 26, 2022
जबकि पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है। इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दर्शाया गया है। इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है।