पहलगाम आतंकी हमले का बदला: सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’ सफल, इतने आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के अंजाम देने वाले आतंकवादियों को सेना ने ऑपरेशन महादेव चलाकर खत्म कर दिया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है।
इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। अब सेना ने इस हमले में शामिल तीन आतंकियों—सुलेमान, जिबरान और अबू हमजा—को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस कार्रवाई की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में दी। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सेना की गुप्त योजना और सूचनाओं पर आधारित था। उन्होंने सुरक्षाबलों की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवादियों को खत्म करने का यह कदम देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के अंजाम देने वाले आतंकवादियों को सेना ने ऑपरेशन महादेव चलाकर खत्म कर दिया है. मारे गए आतंकी का नाम सुलेमान, जिबरान और अबू हमजा हैं. सेना के इस एक्शन की जानकारी खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में दी है. इसके साथ ही पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों परिजनों ने इस कार्रवाई की तारीफ की है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में, पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी सेना की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा “आज मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि पहलगाम में शामिल आतंकवादी मारे गए हैं. यह गर्व का क्षण है क्योंकि उन्हें ढूंढना बहुत मुश्किल था. मैं सेना का धन्यवाद करती हूं. आज मुझे राहत महसूस हो रही है. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मुझे अपनी सेना पर गर्व है कि वे हमारे देश को सुरक्षित रख रहे हैं.”
महाराष्ट्र के पुणे में, पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता गणबोटे पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा “हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा था कि ऐसा करने वालों को पकड़कर मार गिराया जाएगा. वे मारे गए; यह अच्छी बात है. मैं सेना का धन्यवाद करती हूं.”
ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए- शुभम द्विवेदी के पिता
उत्तर प्रदेश के कानपुर में, पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि 22 अप्रैल का हमला हमारे देश पर हमला था. दुश्मन देश ने आतंकवादी भेजकर हमारे निर्दोष नागरिकों को मार डाला, जिस तरह हमारी सेना ने वीरता और बहादुरी का परिचय देते हुए उन आतंकवादियों का सफाया किया, उसके लिए हम निश्चित रूप से उन्हें बधाई देते हैं. हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. हम सेना और सरकार से आग्रह करते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रखा जाए जब तक आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया न हो जाए.”
मैं बहुत खुश हूं- प्रियदर्शनी
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए प्रशांत कुमार सत्पथी की पत्नी प्रियदर्शनी आचार्य ने कहा, “मुझे खबर मिली है कि ऑपरेशन महादेव में तीनों आतंकवादी मारे गए हैं. मैं बहुत खुश हूं. भारतीय सेना ने जो भी कदम उठाया है, वह सही है. मैं हमारे प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त करती हूं.”
आज हमें न्याय मिला- प्रगति जगदाले
पुणे में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने काहा आज हमें न्याय मिला है. मैं हमारी भारतीय सेना का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं आपको बता नहीं सकती कि इन तीन महीनों में मैंने क्या क्या सहा है. मैं अपने पति की तस्वीर के साथ बोलती हूं कि आप वहां (पहलगाम) क्यों गए थे और आपको घर आना चाहिए. हम इस खबर का इंतज़ार कर रहे थे. कभी-कभी मैं भी सोचती थी कि मेरे पास राइफल क्यों नहीं है, मैं खुद उन्हें मार दूंगी.”
संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा आज उन 26 लोगों को शांति मिलेगी. आज हम भी चैन की नींद सो पाएंगे और हम आशा करते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो और देश में शांति बनी रहे. सरकार को महादेव जैसे ऑपरेशन जारी रखने चाहिए ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों.”



