बिहार चुनाव के लिए RJD ने जारी किया Song, डर को डराने वाले है तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा, “वे इसे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए ला रहे हैं. उनका एक ही काम है – ब्लैकमेल करना.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी राज्य में वोट अधिकार यात्रा निकालकर भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला कर रहे है।

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी वोट चोरी,चुनाव में धांधली और लोकतंत्र के हनन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। वे राज्य के विभिन्न जिलों और इलाकों में जाकर जनता को जागरूक कर रहे हैं और विपक्षी एकता का संदेश दे रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने भी चुनावी मैदान में अपनी सियासी धार तेज करते हुए एक नया प्रचार गीत और नारा लॅान्च किया है।

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं और राज्य के विभिन्न जिलों और इलाकों में जाकर बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. यात्रा के दौरान वोट चोरी और चुनाव में धांधली का मुद्दा उठा रहे हैं. इस बीच, आरजेडी ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए नया नारा लॉन्च किया है. इस गाने में कहा गया है कि डर को डराने वाले तेजस्वी आने वाले हैं.

आरजेडी के ट्वीटर पोस्ट में कहा गया है कि डर को डराने वाले हैं तेजस्वी आने वाले हैं. 20 साल की इस भ्रष्ट सरकार ने बिहार और बिहारियों को सिर्फ “डर” दिया है. गाने में कहा गया है कि डर बेरोजगारी का, डर पलायन का, डर बाढ़ का, डर सपनों के टूटने का, डर बच्चों की पढ़ाई छूटने का, डर इलाज न करा पाने का, डर न्याय न मिलने का, डर घूसखोरों का, डर रिश्वतखोरों का, डर अफसरशाही का, डर भ्रष्टाचार का!

इसमें कहा गया है कि बिहार की 14 करोड़ जनता इस बात की गवाह है. ये जो डर आज हर घर हर जीवन में इस सरकार ने पहुंचाया है, आने वाला चुनाव इस डर को डराने का चुनाव है, बिहार की धरती से इस डर को भगाने का चुनाव है. इसमें कहा गया है कि बिहार को तेजस्वी जी के 17 महीनों वाल प्रगति और तरक्की वाला खुशहाल शासन चाहिए, हर हाल में चाहिए!

इससे पहले तेजस्वी यादव ने वोट अधिकार यात्रा के दौरान नए संविधान संशोधन पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने केंद्र के नए विधेयक का मजाक उड़ाया, जो गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने का प्रावधान करता है. उन्होंने इसे एनडीए के सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश बताया.

तेजस्वी ने कहा, “वे इसे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए ला रहे हैं. उनका एक ही काम है – ब्लैकमेल करना. अगर ईडी के मामलों में पीएमएलए का इस्तेमाल किया जाता है, तो जल्दी जमानत नहीं मिल सकती. ये यातना देने के हथकंडे हैं.”

आपको बता दें,कि तेजस्वी यादव ने यह भी याद दिलाया कि कैसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले जेल गए थे, लेकिन बाद में बरी हो गए. उन्होंने कहा कि नए कानून का इस्तेमाल भी इसी तरह किया जा सकता है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, “यह लोगों को ब्लैकमेल करने का एक नया तरीका है… पहले भी कई मुख्यमंत्री जेल गए, लेकिन बाद में बरी हो गए. ये लोग यही करते हैं.”

Related Articles

Back to top button