राहुल गांधी का BJP पर हमला, कहा- सरकार को जनता की परवाह नहीं

राहुल गांधी बीजेपी और नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रहे हैं, महंगाई, बेरोजगारी, और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले “वोट अधिकार यात्रा” शुरू की है, जिसमें वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. राहुल गांधी बीजेपी और नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रहे हैं, महंगाई, बेरोजगारी, और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपने मताधिकार का उपयोग करने और एक जवाबदेह सरकार चुनने का आह्वान किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार चुनाव से पहले वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के नेता दीपकंप भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता भी शामिल हैं. वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी बीजेपी की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

गुरुवार को नीतीश कुमार ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं आप सभी से एक सीधा सवाल पूछना चाहता हूं – क्या वोट चुराकर बनी सरकार कभी जनता की सेवा करने की मंशा रख सकती है? बिलकुल नहीं!

उन्होंने कहा कि उन्हें आपके वोटों की जरूरत ही नहीं है, इसलिए उन्हें आपकी समस्याओं की भी परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात आपके सामने हैं- रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है. सरकार पूंजीपतियों की तिजोरियां भरती रहती है!

पेपर लीक और महंगाई को लेकर राहुल ने साधा निशाना
उन्होंने कहा कि NEET, SSC और पेपर लीक जैसे घोटालों ने लाखों छात्रों का करियर बर्बाद कर दिया है. सरकार ने आँखें मूंद ली हैं! राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है. फिर भी, सरकार टैक्स बढ़ाती जा रही है!

राहुल गांधी ने दावा किया कि रेल दुर्घटनाओं और सड़कों-पुलों जैसे बुनियादी ढांचे के ढहने से
सैकड़ों निर्दोष लोगों की असमय मौत हो गई है, लेकिन सरकार ने जवाबदेही तक तय नहीं की है. राहुल गांधी ने कहा कि पुंछ से लेकर मणिपुर तक, आतंक और हिंसा की घटनाएं हुई हैं – सैकड़ों लोग मारे गए हैं. सरकार ने जिम्मेदारी तक नहीं ली है!

उन्होंने कहा कि नोटबंदी, कोविड और किसान आंदोलन ने लाखों लोगों की जान ले ली. प्रधानमंत्री ने मदद की पेशकश तो दूर, सहानुभूति भी नहीं दिखाई. क्यों? क्योंकि यह सरकार आपने नहीं चुनी थी; यह वोट चुराकर बनी थी. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चाहे आप जिएं, मरें या कष्ट सहें – उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता वोट दे या न दे, वे चोरी से सत्ता में वापस आ जाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि एक साफ-सुथरी मतदाता सूची स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की नींव है. अपने मताधिकार को हाथ से न जाने दें – क्योंकि आपके सभी अधिकार इसी नींव पर टिके हैं. उन्होंने आह्वान किया कि अपनी सरकार चुनें – ऐसी सरकार जो सचमुच आपकी हो, आपकी ज़िम्मेदारी ले और आपके प्रति जवाबदेह हो. अपने वोट से भारत माता और देश के संविधान की रक्षा करें.

Related Articles

Back to top button