30 नवंबर से पहले आरएलडी-सपा का गठबंधन
- आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी ने कहा- इसी महीने के अंत तक हम आ जाएंगे साथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्टï्रीय लोकदल (रालोद-सपा) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस महीने यानी नवंबर के अंत तक सपा के साथ गठबंधन को लेकर फैसला ले लिया जाएगा। जयंत ने कहा अखिलेश यादव से मिल रहे हैं, मिलते रहेंगे और साथ भी चलेंगे। सारी चीजों पर लगातार बात होती रहेगी। औपचारिक घोषणा कुछ दिनों में हो जाएगी।
वहीं समाजवादी के साथ गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बारे में पूछे जाने पर जाट नेता ने कहा कि घोषणा तो हम साथ बैठकर करेंगे, इस महीने के आखिर तक हम फैसला ले लेंगे। वहीं कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद जाटलैंड के नाम से मशहूर और चौधरी खानदान की कर्मभूमि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी संभावना को लेकर सवाल किए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा, बीजेपी का दामन थामने का आधार क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में लोग तंग हैं। योगीजी को गवर्नेंस का पता ही नहीं है। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्ïदा है। बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ जो हो रहा है उस पर कुछ नहीं करते हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई बार आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर चुके हैं।
हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी पार्टी की तरफ से निर्णय नहीं आया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अपने अजीत सिंह के निधन के बाद आरएलडी की कमान संभाल रहे जयंत चौधरी का बतौर पार्टी अध्यक्ष यूपी विधानसभा चुनाव पहली परीक्षा होगी, इसलिए वह आगामी चुनाव में पार्टी के परंपरागत वोटों को एकजुट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।