चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, हरभजन सिंह ने किया सपोर्ट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा एक और ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा विराट कोहली टीम में एक मुख्य किरदार अदा करेंगे। वहीं इससे पहले पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का सपोर्ट किया है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी कर चुके हैं और उनके पास अपार अनुभव है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें पहली बार ये मौका मिला है। रोहित शर्मा ने इससे पहले पिछले ही साल अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, अब उनके पास एक और ICC ट्रॉफी भारत लाने का मौका है। रोहित शर्मा से पहले अब तक पांच कप्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं।

हरभजन सिंह ने रोहित-विराट का किया सपोर्ट

हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि बड़ा खिलाड़ी वह होता है जो कमबैक करना जानता है। विराट और रोहित बड़े कद के खिलाड़ी हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी में चमकेंगे। हमने देखा है कि वह बड़े टूर्नामेंट में कैसा परफॉर्म करते हैं- वनडे वर्ल्ड कप 2023 और T20 वर्ल्ड कप इसके मुख्य उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि “रोहित, विराट, शमी और बुमराह मैच विनर है। हर खिलाड़ी मुश्किल फेस का सामना करता है, लेकिन बड़े खिलाड़ियों को पता है की वापसी कैसे करनी है? मुझे यकीन है कि रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत को खिताब जिताएंगे।

ऐसे में अब रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया को लीग चरण में तीन मैच खेलने हैं। पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला होगा। तीसरे और आखिरी लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो उसे दो और मैच खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन पहले भारत का ध्यान लीग चरण पर होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अपने अनुभव के आधार पर टीम इंडिया को कहां तक ले जाने में कामयाब साबित होते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।
  • टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
  • टीम इंडिया अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी।

Related Articles

Back to top button