3 बजे तक की बड़ी खबरें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही कई ऑर्डर पास किए हैं..... और पूरी दुनिया को एक झलक दी है कि आने वाले 4 साल वह अपना प्रशासन कैसे चलाएंगे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही कई ऑर्डर पास किए हैं….. और पूरी दुनिया को एक झलक दी है कि आने वाले 4 साल वह अपना प्रशासन कैसे चलाएंगे….. ट्रंप ने पहले ही दिन से बाइडेन प्रशासन से उलट कदम उठाने शुरू कर दिए हैं…. उन्होंने पिछले कार्यकाल के 51 खुफिया अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी निलंबित कर दी है….
2… कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ पर कहा कि…. यह कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में गांधीजी के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने का कार्यक्रम है….. वहीं वो भले ही वह मर गए हों…. लेकिन उनके मूल्य अभी भी जीवित हैं…. और दुनिया के सभी नेताओं ने उनके नेतृत्व और उनके अहिंसा आंदोलन को स्वीकार किया है…. और हम उस विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं….
3… दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि…. फर्जी आरोप लगाना और भाग जाना बीजेपी की फितरत है…. और फर्जी आरोप लगाना और भाग जाना भाजपा की प्रकृति है…. हम काम के बारे में बात करते हैं…. दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है जिसके कारण दिल्ली में महंगाई सबसे कम है, प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है और बेरोजगारी सबसे कम है…..
4… संभल जिले के राया सत्ती पुलिस चौकी में कथित तौर पर हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की मौत हो गयी….. इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है….. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के तहत उत्तर प्रदेश के अंदर ‘हिरासत में मौत’ का सिलसिला थम नहीं रहा है…. हालिया मामले में संभल में पूछताछ के नाम पर घर से ले गये व्यक्ति की हिरासत में मौत होने से जनाक्रोश भड़क उठा…. अन्याय करनेवाली भाजपा सरकार अब अपने अंतिम दौर में है….
5… आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी का संकल्प पार्ट टू जारी होने के बाद पलटवार किया है….. और उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अभी तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं….. दोनों संकल्प पत्र दिल्ली और देश के लिए बेहद खतरनाक हैं….. मुझे खुशी है कि इन्होंने ईमानदारी से कबूल स्वीकार किया कि असली नीयत और मंशा क्या है….
6… दिल्ली चुनाव में अब रामायण को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है….. अरविंद केजरीवाल के द्वारा रामायण के एक प्रसंग पर की गई बयानबाजी पर बीजेपी आक्रामक हो गई है…. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के बयान को सनातन का अपमान बताया है….. जिसपर अब आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है…. और उन्होंने कहा कि इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है कि अब यह रावण जैसे प्रतीक का सहारा ले रहे हैं….
7… दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है…… आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर दो नेता आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए….. बता दें कि ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने सभी नेताओं को पटका…. और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई….
8… दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है….. इस चुनाव मेंसूबे की 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं….. जिसमें सबसे ज्यादा कैंडिडेट नई दिल्ली सीट पर है….. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं…. ऐसे में राजधानी में सबसे बड़ी जंग केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर लड़ी जा रही है…..
9… बीड सरपंच हत्या मामले को लेकर महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने बड़ा बयान दिया है….. पंकजा मुंडे ने कहा कि मैंने सरपंच संतोष देशमुख के परिवारीजनों से मिलने का प्रयास किया था….. लेकिन गांव की स्थिति को देखते हुए मुझे मिलने से मना कर दिया गया….
10… पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्या मामले में संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के सियालदह कोर्ट के फैसले के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है…… महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक की खंडपीठ में याचिका दायर की है….. मामले को दायर करने की अनुमति दे दी गई है….