रोहित सिडनी टेस्ट से होंगे बाहर!
- आकाश दीप चोटिल, नहीं खेलेंगे पांचवां टेस्ट मैच
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सिडनी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि आकाश दीप को पीठ में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिस कारण यह तेज गेंदबाज सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेगा। वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस बात की पुष्टि नहीं है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं। गंभीर ने कहा, रोहित के साथ सबकुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान का आना कोई परंपरा है। मुख्य कोच आपके सामने है और यह सही है।
जब यह पूछा गया कि क्या रोहित भारतीय टीम की रणनीति का हिस्सा हैं? इस पर गंभीर ने कहा, हम कल पिच देखकर प्लेइंग-11 के बारे में फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि हम पहले से ही सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए आकाश दीप का बाहर होना झटके से कम नहीं है। आकाश दीप ने पिछले दो टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट लिए थे। आकाश दीप के स्थान पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में किसी को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। सीरीज में पिछडऩे के बावजूद भारतीय टीम के पास पांचवां और अंतिम टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने का मौका रहेगा। बता दें चौथे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हुई थी क्योंकि उन्होंने खुद को शीर्ष क्रम पर लाने के लिए गिल को प्लेइंग-11 से बाहर रखा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बनाए रखने के साथ ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल की दौड़ में बने रहना है तो टीम के सर्वोत्तम हित में कुछ विकल्प में से सर्वश्रेष्ठ को चुनना होगा।
सिडनी टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श की हुई छुट्टी
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है जो टेस्ट में डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और उसके पास 2014 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का मौका रहेगा। मार्श इस सीरीज से बल्ले में दम दिखाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों प्रत्येक पारी में 10.42 के औसत से महज 73 रन बनाए। कमिंस और चयनकर्ताओं ने फॉर्म में नहीं चल रहे मार्श को बाहर रखने का फैसला किया जो गेंद से भी प्रभावित नहीं कर पा रहे थे। मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी होंगे।