आरआर ने संगकारा को बनाया टीम का मुख्य कोच

  • कोच का पद छोड़ चुके राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कमर कस ली है। आगामी सत्र से पहले 16 दिसंबर को अबु धाबी में खिलाडिय़ों की नीलामी होनी है और इससे पहले राजस्थान ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। संगकारा राहुल द्रविड़ की जगह यह भूमिका निभाएंगे जिन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के कुछ समय बाद अपना पद छोड़ दिया था। संगकारा 2021 से फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं और वह अब द्रविड़ की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
द्रविड़ ने इस साल अगस्त में अपना पद छोड़ा था। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं और वह अब एक बार फिर ये जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा आईपीएल 2026 में टीम के मुख्य कोच की भूमिका भी निभाएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ का कार्यकाल अचानक समाप्त हो गया, जो 2025 में लंबी अवधि के अनुबंध के साथ फ्रेंचाइजी में लौटे थे। टी20 विश्व कप विजेता पूर्व राष्ट्रीय कोच ने इस साल की शुरुआत में टीम के खराब प्रदर्शन की संरचनात्मक समीक्षा के बाद पद छोड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स का पिछले सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था तथा उसकी टीम 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में से केवल चार जीत के साथ नौवें स्थान पर रही थी। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सत्र तक अपने कप्तान रहे संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। इसके बदले में उसने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है। संगकारा की नियुक्ति की घोषणा रिटेंशन के तुरंत बाद की गई है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कुल सात खिलाडिय़ों को रिलीज किया है जिसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के कमिंस ही रहेंगे कप्तान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस लगातार तीसरे सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे। सनराइजर्स ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि कर दी है। कमिंस ने 2024 में एडेन मार्करम से सनराइजर्स की कप्तानी संभाली थी जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 के 50 ओवर के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता के बाद 2024 की आईपीएल खिलाडिय़ों की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले खिलाडिय़ों को रिटेन और रिलीज करने की सूची जारी की थी। सनराइजर्स ने कमिंस को बरकरार रखा था और अब उनकी कप्तानी भी बरकरार है।

Related Articles

Back to top button