औरंगजेब पर आया RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- ‘इस पर चिंतन की जरूरत’ 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बेंगलुरु में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा का आज (23 मार्च) समापन हो गया है। इसके साथ ही RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन दिवसीय इस सभा में निकले निष्कर्षों को मीडिया के साथ साझा किया। दरअसल, देश में इस समय औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को कहा कि क्या औरंगजेब भारत के लोगों के लिए आइकॉन हो सकता है। देश का आइकॉन कोई बाहरी होगा या फिर कोई और इस पर चिंतन की जरूरत है।

वहीं होसबाले ने कर्नाटक में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में 4% मुस्लिम आरक्षण पर भी सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिखित संविधान में धर्म आधारित आरक्षण स्वीकार नहीं किया गया है। कर्नाटक सरकार ने हाल ही में आरक्षण को लेकर बिल पास किया है। इस सिलसिले में RSS के शताब्दी समारोह को लेकर होसबाले का कहना है कि RSS का शताब्दी वर्ष कोई उत्सव नहीं, बल्कि आत्मनिरीक्षण, स्वीकृति और समाज को संगठित करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का अवसर है। इसके अलावा उन्होंने 2025-2026 के लिए संघ के कार्यक्रमों की भी घोषणा की।

 

https://www.youtube.com/watch?v=dUcGvHSNodY

Related Articles

Back to top button