बीपीएससी परीक्षा को लेकर पटना में बवाल गहराया, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद आज बिहार बंद का ऐलान

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा को अभ्यर्थी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. रविवार को पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. अब इस मामले में सियासत भी गरमा गई है. राजद और वाम दल ने अभ्यर्थियों पर पुलिस की लाठीचार्ज का विरोध जताते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, इस मामले में वाम दल माले ने आज पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
माले ने कहा है कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा. रेल परिचालन को भी रोका जाएगा. बिहार बंद का समर्थन छात्र संगठन ने भी किया है. रविवार को अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली. अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए पानी की बौछार का प्रयोग किया.
वहीं, इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर पर छात्र आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 70 वीं परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पुलिस से लाठीचार्ज कराया. उन पर ठंड में पानी की बौछार की गई. तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में नॉर्मलाइजेशन को लेकर हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी चि_ी लिखी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. फिर अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया तो उन्हें पीटा गया. डीएम ने भी उन्हें थप्पड़ मारा और हाथापाई हुई.
उन्होंने आगे कहा कि इस सब के बाद आयोग ने क्लेरिफाई किया कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होना है. ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन हमने सवाल उठाया कि पहले क्लियर क्यों नहीं किया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह भी रीएग्जाम के पक्ष में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि ये नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. यही नहीं, उन्होंने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग आंदोलन को हाइजैक करना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कहा कि वह होश में नहीं हैं. दरअसल पिछले काफी दिनों से अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को सीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए जब अभ्यर्थी निकले तो उन्हें रास्ते में पुलिस ने रोक लिया. इसी बीच पुलिस और अभ्यर्थियों में झड़प भी हुई. इस दौरान प्रशांत किशोर भी आंदोलन में नजर आए थे

Related Articles

Back to top button