संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संभल शाही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को रविवार (23 March) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक संभल हिंसा मामले की जांच कर रही SIT (Special Investigation Team) ने जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान कोतवाली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने आज संभल हिंसा से जुड़े मामले में 4 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद संभल CO अनुज चौधरी ने कहा शांति व्यवस्था के लिए पहले से ही पर्याप्त बल लगाया गया था और अभी भी क्षेत्र में पर्याप्त बल मौजूद है। SIT ने पूछताछ के बाद जफर अली को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ वकीलों ने गलत गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के मुताबिक जफर अलीमेडिकल जांच और जमानत की कार्रवाई के लिए चंदौसी ले जाया जा रहा है।
दरअसल, संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना के बारे में पूछताछ के लिए जफर अली को पहले कोतवाली बुलाया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद कोतवाली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसआईटी टीम, एएसपी और सीओ के साथ पुलिस फोर्स मौजूद है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली में पीएसी और आरआरएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात हैं। फ्लैग मार्च भी किया गया है। अब गिरफ्तारी के बाद जफर अली को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।