अयोध्या में शहीद फौजी के बेटे की मौत से मचा हड़कंप, हटाए गए SDM अभिषेक सिंह

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज के पास शहीद राजकुमार यादव के बेटे शिवम यादव (21) की दुर्घटना में मौत हो गई। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि शहीद राजकुमार यादव सोहावल तहसील में लिपिक के पद पर तैनात थे। परिजनों ने तहसील के एक प्रशासनिक अधिकारी पर लिपिक का बाल मुंडवाने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। वहीं उस दौरान रास्ते में जाम लगा रहा।
इस दौरान शहीद फौजी के बेटे की मौत के बाद जमकर बवाल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद आरोपी SDM अभिषेक सिंह को हटा दिया गया है। अभिषेक सिंह की जगह राजीव रत्न सिंह को सोहावल का चार्ज दिया गया है। वहीं अभिषेक सिंह को बीकापुर न्यायिक बना दिया गया है। अभिषेक सिंह के अलावा मिल्कीपुर के एसडीएम पर भी कार्रवाई हुई है। दरअसल, एसडीएम मिल्कीपुर के खिलाफ किसान यूनियन नेता रमेश तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए थे। पाराखानी के कुर्मी का पुरवा गांव में दलित परिवार के मकान पर बिना नोटिस बुलडोजर चलवाने का मामला भी सामने आया था।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, शिवम यादव के पिता कोबरा कमांडो थे और छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शिवम को सरकारी नौकरी मिली थी। शिवम अयोध्या की सोहावल तहसील में तैनात एसडीएम अभिषेक सिंह के स्टेनोग्राफर थे। ऐसे में आरोप है कि अभिषेक सिंह ने नौकरी के दौरान शिवम को जमकर प्रताड़ित किया। परिजनों का कहना है कि अभिषेक सिंह लगातार उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। मानसिक उत्पीड़न के कारण शिवम अवसाद में था, जिसके चलते उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।