‘भगवा पार्टी वाशिंग मशीन, दागी भी संत बन जाता है’
मुख्यमंत्री बोलीं-दुर्भावना फैला रही बीजेपी
- ममता ने कहा-देश को जनता की सरकार स्थापित करना चाहिए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की विधानसभा में फिर एक बार केंद्र की बीजेपी सरकार पर ममता बनर्जी ने हमला किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश को जनता की सरकार स्थापित करने और अराजकता खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हालिया टिप्पणी के स्पष्ट संदर्भ में बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि उनके राज्य में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी यहां आकर बड़े-बड़े दावें करती हैं। वो दूसरे राज्यों में क्यों नहीं जाते? क्योंकि इनका दांव बाहर कहीं नहीं चलता है और बंगाल में आकर बड़ी बातें करते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा, भाजपा ऐसा व्यवहार कर रही है कि वह ईमानदार नेताओं की एकमात्र पार्टी है और हमारी पार्टी चोरों की है। भगवा पार्टी वाशिंग मशीन की तरह है जिसमें शामिल होकर दागी भी संत बन जाते हैं। ऐसा लगता है कि बीजेपी में सब धुले हैं। मुख्यमंत्री ने सवाल किया,कि उन्होंने हमारे लोगों को कोयला घोटाले में गिरफ्तार किया लेकिन कोयला खदानों और केंद्र के स्वामित्व वाले कोल इंडिया व ईसीएल के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि,सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आतंक फैला रखा है। सीमावर्ती इलाकों में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है। केंद्र इन घटनाओं की जांच के लिए यहां केंद्रीय टीम क्यों नहीं भेजी जाती। केंद्र सरकार तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दुर्भावना फैला रही है। पार्टी व सरकार की छवि को भ्रष्ट दिखाने की कोशिश की जा रही है। ममता बनर्जी ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता ही बीजेपी को सबक सिखाएगी।
सुवेंदु अधिकारी के बचाव में क्यों उतरीं दीदी
कोलकाता। बंगाल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी द्वारा हंगामा और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी पर तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस राय ने उन्हें सदन से 20 फरवरी तक निलंबित करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया। तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस राय ने सुवेंदु के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी से अपील की है कि इस तरह का प्रस्ताव नहीं स्वीकारा जाए। सीएम के इस हस्तक्षेप के बाद स्पीकर ने तापस राय से प्रस्ताव वापस लेने की अपील की। इस पर स्पीकर की अपील को स्वीकार करते हुए राय ने निलंबन प्रस्ताव वापस ले लिया।