मेरा झोला ढोने वाले मंत्री बने बैठे हैं: सहनी

  • बोले- बिहार में हम बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रहे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गायघाट प्रखंड में आयोजित एक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। बाबा अमरसिंह और केवल महाराज की पूजा में शामिल होने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुकेश सहनी ने पिछड़े, अति पिछड़े और निषाद समाज के अधिकारों को लेकर भावुक अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और वीआईपी के कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने फूल मालाओं और नारों के साथ सहनी का भव्य स्वागत किया। उन्होंने मंच से लोगों से कहा कि एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए।
शिक्षा ही समाज को ऊपर उठाने का सबसे बड़ा हथियार है। मुकेश सहनी ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए इशारा करते हुए कहा कि जो लोग कल तक मेरा झोला उठाते थे, वे आज भारत सरकार में मंत्री बने बैठे हैं। ये सिर्फ मुझे कमजोर करने की साजिश थी। उन्होंने दो टूक कहा कि उन्हें झुकाने की बहुत कोशिशें की गईं, लेकिन जब तक जनता का आशीर्वाद उनके साथ है, उन्हें कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वे स्वर्गीय रामविलास पासवान, लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं और उनकी लड़ाई गरीब, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के लिए जारी है। उन्होंने कहा कि मैं हार मानने वाला नहीं हूं और यह लड़ाई एक दिन हमें मंजिल जरूर दिलाएगी।

Related Articles

Back to top button