सकट चौथ व्रत कल, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिंदू धर्म के अनुसार सकट चौथ व्रत का विशेष महत्त्व माना जाता है। जिसे तिल चौथ के नाम से भी जाना जाता है, जो कल यानी 17 जनवरी को मनाई जाएगी। इस पावन दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा का विशेष महत्व है। महिलाएं संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और विघ्नों के नाश के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत को माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस दिन गणपति जी की पूजा चंद्रोदय के बाद की जाती है। व्रती भगवान गणेश को दूर्वा, लड्डू, फूल और प्रसाद अर्पित करते हैं। इसके साथ ही, “ॐ गण गणपतये नमः” मंत्र का जाप करना भी फलदायी माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को रखने से संतान के लिए लंबी आयु, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसे तिलकुट चौथ, माघ संकष्टी चतुर्थी आदि नामों से भी पुकारा जाता है।
- वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 16 जनवरी को सुबह 4:09 मिनट पर हो गई है, वहीं, इस चतुर्थी का समापन 17 जनवरी को सुबह 5:33 मिनट पर होगा।
- ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा।
- शाम में चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही सकट चौथ का व्रत खोला जाता है।
- 17 जनवरी को चंद्रोदय समय रात को 9:09 मिनट पर होगा।
जानिए सकट चौथ व्रत की सही तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, सकट चौथ का व्रत हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है। इस साल 2025 में सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा।
सकट चौथ 2025 शुभ मुहूर्त
- लाभ मुहूर्त: सुबह 8:34 से 9:53 तक
- अमृत मुहूर्त: सुबह 9:53 से 11:12 तक