दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। दिल्ली चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज (16 जनवरी) उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने बची हुई 11 सीटों में से 9 सीटों पर प्रत्याशियाें की घोषणा कर दी है। दो सीट गठबंधन सहयोगियों JDU और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ी है, इनमें जेडीयू ने भी अपने हिस्से में आई बुराड़ी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। बताया जा रहा है कि देवली (एससी) सीट पर लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी।
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं और बीजेपी अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। माना जा रहा है कि बची हुई दो विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में भी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया था। अब चौथी लिस्ट में नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट मिला है।
- रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है।