समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को दिए 5-5 लाख रुपये का चेक

4PM न्यूज नेटवर्क: संभल हिंसा को लेकर नया अपडेट सामने आया सामने है। इस बीच संभल हिंसा पीड़ित परिवारों से आज (30 दिसंबर) समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने मुलाकात की और सपा पार्टी की ओर से 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे गए। दरअसल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलीगेशन संभल गया था, जिसने गेस्ट हाउस में संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उस दौरान पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंप दिए।

इसके साथ ही सपा डेलीगेशन को लीड कर रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हम पहले आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नहीं दिया गया, उन्होंने आरोप लगाया कि इन पांच लोगों को पुलिस की गोली से मारा गया। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया है, इसे लेकर माता प्रसाद ने कहा कि यह जो मुकदमे सांसद जिया उर रहमान पर दर्ज कराए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं।

संभल विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

संभल मामले में  AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ये भेदभाव को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। संभल का उदाहरण इसका स्पष्ट उदाहरण है कि कैसे भेदभाव हो रहा है।ये एक ज्ञात तथ्य है कि मुस्लिम समुदाय में स्कूल छोड़ने की दर सबसे अधिक है। आपकी (BJP) मानसिकता सांप्रदायिक है। आपको लगता है कि मुस्लिम इलाकों की निगरानी सीसीटीवी से की जानी चाहिए। इससे नफरत और संदेह का माहौल बनेगा।

 

Related Articles

Back to top button