नेता गर्म हीटर में, अन्नदाता खुले आसमान के नीचे कर रहा है संघर्ष

पंजाब बंद का व्यापक असर, अफरा—तफरी का माहौल

राकेश टिकैत ने बुलाई जीरो प्वाइंट पर किसानों की महापंचायत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आप और हम भले ही सर्द मौसम में रजाई में लिपटे गर्मी का अहसास कर रहे हों। लेकिन भारत का अन्नदाता इस समय सडक़ों पर फसलों के न्यूनमत समर्थन मूल्य और दूसरी समस्याओं के दृष्टिगत खुले आसमान के नीचे बैठा है। पंजाब बद का जबर्दस्त रिसपांस मिलने के बाद आज ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर किसानों ने एक बार फिर महापंचायत का ऐलान किया है। और इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत किसानों को संबोधित भी करेंगे। इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ जमा होना शुरू हो गये हैं।
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों के बंद के आह्वान पर आज पंजाब में बंद का व्यापक असर देखेने को मिल रहा है। हालाँकि, आपातकालीन सेवाएँ खुली हैं। बंद में शामिल होने से निजी बस ट्रांसपोर्टरों के अलावा वंदे भारत और शताब्दी सहित 200 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। बंद का आह्वान किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के समर्थन में किया गया था जो किसानों की मांगों को लागू करने की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से भूख हड़ताल पर हैं।

महिलाएं और बूढ़े भी प्रदर्शन में शामिल

किसान, जिनमें महिलाएं और बूढ़े भी शामिल हैं, सडक़ों पर बैठे हुए हैं। कई शहरों में दुकानें बंद हैं। कई शहरों और कस्बों में अधिकांश राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। इससे दैनिक यात्रियों और कार्यालय जाने वालों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। नौ घंटे का बंद शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा। हालाँकि, किसी भी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं है। पुलिस ने मोटर चालकों को यात्रा से बचने या अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लिंक सडक़ों का इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

अवरुद्ध किए गए कई रोड

एयरपोर्ट रोड की ओर जाने वाली आईएसएसईआर रोड (मोहाली) को किसानों ने अवरुद्ध कर दिया है। किसान नेता ने कहा कि किसान यूनियन नेता शाम 4 बजे तक सडक़ों और रेल लाइनों पर चक्का जाम कर रहे हैं। केवल आपातकालीन वाहनों, जैसे एम्बुलेंस, विवाह वाहन, या किसी गंभीर आपात स्थिति वाले व्यक्ति को ही गुजरने की अनुमति दी जाएगी। मोहाली के अलावा पटियाला, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, बठिंडा, होशियारपुर, जालंधर और अन्य स्थानों से दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने की खबरें हैं। बंद का असर ग्रामीण इलाकों में अधिक प्रभावी है, जहां किसानों ने अपने संगठन के झंडे लेकर लगभग सभी सडक़ें बंद कर दीं। निजी बस ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल में शामिल होने से पंजाब में अधिकांश निजी बसें सडक़ों से नदारद रहीं। बंद के आह्वान के मद्देनजर कई स्कूलों और कार्यालयों ने छुट्टी की घोषणा की है।

जीरो प्वाइंट पर महापंचायत कर आगे बढ़ेंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि 30 दिसंबर को जीरो पॉइंट पर किसान मजदूर महापंचायत आयोजित होगी। इस महापंचायत को चौधरी राकेश टिकैत सम्बोधित करेंगे। 15 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सिसौली किसान भवन में पहुंचे सैकड़ों किसानों की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया था कि 30 दिसम्बर को मेरठ मंडल के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण से सम्बन्धित जिले आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर को लेकर महापंचायत आयोजित की जा रहीं है। इस महापंचायत के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है ताकि मौके पर व्यवस्था बनाई जा सके और किसी तरीके की कोई दिक्कत ना हो।

द्रविड़वाद और साम्यवाद की दोस्ती हमेशा रहेगी: स्टालिन

तमिलनाडु के सीएम बोले- संबंध चुनावी राजनीति से परे यह वैचारिक मित्रता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि द्रविड़वाद और साम्यवाद के बीच संबंध चुनावी राजनीति से परे हैं और यह ‘‘वैचारिक मित्रता’’ हमेशा बनी रहेगी। स्टालिन ने गठबंधन के फिर से बनने का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा कि दोनों आंदोलनों के बीच ‘‘राजनीतिक मित्रता’’ में कभी-कभार अल्पविराम लग सकता है, ‘‘लेकिन वैचारिक दोस्ती हर परिस्थिति में जारी रहेगी।’’ सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता आर नल्लकन्नू के 100वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह (मित्रता) जारी रहेगी।
स्टालिन ने कहा कि दिग्गज कम्युनिस्ट नेता सिंगारवेलर ने उस समय पेरियार का समर्थन किया था, जब उन्होंने द्रविड़ कषगम की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि वास्तव में द्रमुक के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने एक बार कहा था कि अगर द्रविड़ कषगम अस्तित्व में नहीं आता तो वह साम्यवाद के आंदोलन में शामिल हो जाते। उन्होंने रूसी साम्यवादी नेता जोसेफ स्टालिन का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘मेरा नाम भी स्टालिन है।’’ स्टालिन ने कहा, ‘‘दोनों आंदोलनों के बीच चुनावी राजनीति से परे वैचारिक मित्रता है। नल्लाकन्नू को उनके 100वें जन्मदिन के अवसर पर दिया जाने वाला सबसे अच्छा उपहार जातिवाद, सांप्रदायिकता, बहुसंख्यकवाद और निरंकुशता के खिलाफ लोकतांत्रिक ताकतों का हाथ मिलाना होगा। स्टालिन ने नल्लाकन्नू की प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उनके सामने आई कठिनाइयों को याद किया। उन्होंने कहा कि तमाम यातनाएं सहने के बाद भी नेता कभी नहीं झुके।

नफरत फैलाने का काम करते हैं राणे: आजमी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्री नितेश राणे ने फिर से एक विवादित बयान दे दिया है। अब उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान करार दिया है।
उन्होंने यह कह दिया, केरल मिनी पाकिस्तान है, तभी राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी यहां से जीत कर आते हैं। अब समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने नितेश राणे के ऐसे बयान पर आपत्ति जताई है और कहा है कि वह केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं।

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जमीन की तलाश तेज

किसान घाट व संजय गांधी के समाधि स्थल के पास की जगह पर चर्चा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर लगातार भाजपा जवाब दे रही है। इस बीच अधिकारियों ने पूर्व पीएम के स्मारक को लेकर जगह की तलाश शुरू कर दी है।
पूर्व पीएम के स्मारक स्थल को लेकर कुछ जगहों के नाम सामने आए हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व पीएम का स्मारक राष्टï्रीय स्मृति स्थल और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के स्मारक किसान घाट के पास बन सकता है। दोनों ही जगह यमुना नदी के किनारे बनी हैं। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि पूर्व पीएम का स्मारक संजय गांधी के समाधि स्थल और पूर्व पीएम नरसिम्हाराव की समाधि एकता स्थल के पास भी बनाया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर फैसला सरकार को लेना है।
रअसल, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए उचित और सम्मानजनक स्थान नहीं देने का आरोप लगाया। कांग्रेस की मांग थी कि अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाना चाहिए था, जहां बाद में उनका स्मारक बनाया जा सके। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित की है और उनके परिवार को इसके बारे में सूचित भी किया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि स्मारक किस जगह बनेगा?अब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर जगह की तलाश की जा रही है।

केजरीवाल के दांव से विपक्ष चारों खाने चित !

चुनाव से पहले आप का एक और बड़ा एलान, भाजपा व कांग्रेस बोली- सिर्फ चुनावी वादा
18,000 रुपये हर माह सैलरी देंगे पुजारियों और ग्रंथियों को

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता को अपने पक्ष में करने व विपक्ष को मात देने के लिए एक और दांव चल दिया है। दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना का एलान किया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं जो योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उस योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशी देने का प्रावधान है,उन्हें लगभग 18,000 रुपये प्रति माह सम्मान राशी दिया जाएगा। उधर उनकी इस योजना के बाद से भाजपा व कांग्रेस ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि ये वादे सिर्फ चुनावों के लिए किए जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा,आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।

‘मेरी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही भाजपा’

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पत्नी का नाम नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में मतदाता सूची से पूर्वांचली मतदाताओं के नाम हटाए जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाने के लिए भाजपा उन्हें ‘‘सबक’’ सिखाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button