संभल शाही जामा मस्जिद मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज पेश करेगी रिपोर्ट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। संभल में विवादित धर्मस्थल शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए ASI की टीम आज (28 फरवरी) को यहां पहुंची। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को तीन अधिकारियों की टीम गठित कर संभल स्थित जामा मस्जिद का तत्काल निरीक्षण करने और शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक आज कमेटी अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी, जिसके आधार पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

बताया जा रहा है कि गठित टीम द्वारा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर ली गई है आगे क्या आदेश उच्च न्यायालय देगा इस पर सभी की नजर बनी हुई है। इस मामले में अदालत ने कहा कि ‘‘रिपोर्ट में यह जानकारी दी जाएगी कि क्या परिसर के भीतर पुताई और मरम्मत की जरूरत है या नहीं। रमजान शुरू होने से पूर्व किए जाने वाले कार्य के लिए एएसआई एक वीडियोग्राफी भी कराएगा।’’ न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने जामा मस्जिद की पुताई और सफाई की अनुमति मांगने वाली एक याचिका पर यह आदेश पारित किया और सुनवाई की अगली तिथि 28 फरवरी तय की।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, प्रतिवादी पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने इस याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि इस याचिका की आड़ में मस्जिद कमेटी हिंदू मंदिर के प्रतीक और चिह्नों को बिगाड़ देगी। वहीं दूसरी ओर ASI को इस स्थल के रखरखाव की अनुमति है। आपको बता दें कि शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी द्वारा रमज़ान के पवित्र माह में पूर्व की भांति साफ-सफाई और रंगाई पुताई की मांग करते हुए ASI को पत्र लिखा था। वहीं उच्च न्यायालय तक इस मांग के लिए रखा गया ताकि रंगाई पुताई की जा सके।

Related Articles

Back to top button