खड़गे के रावण वाले बयान पर संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला
Kharge again targeted PM Mod
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के पहले चरण का आखिरी दिन हैं, वहीँ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रचार के दौरान फिर से PM मोदी पर निशाना साधा हैं ,उन्होंने कहा कि क्या रावण की तरह मोदी के 100 मुख हैं? मुझे समझ नहीं आता। उन्होंने इससे पहले भी सूरत में जनसभा के दौरान खुद को अछूत बताते हुए प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा झूठा बताया था। आपको बतादें आज जनसभा में खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री कहते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता। उनके इस बयान के बाद संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहना घोर अपमान है। सबसे पहले कांग्रेस की चीफ रह चुकीं सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कह कर संबोधित किया था। आखिर इन लोगों को क्या मिलता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को रावण कहा है। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। ये सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है। बता दें गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना हैं और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे बतादें 27 सालो से बीजेपी गुजरात में काबिज़ है। तो वहीँ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा कर सत्ता में आना चाहते हैं।