बिहार पुलिस पर बालू तस्करों ने किया हमला, छुड़ा ले गए बालू से लदे वाहन

औरंगाबाद। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के पास पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को भी हमलावर छुड़ा ले गए। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लबदना गांव की तरफ से बालू लदे कुछ ट्रैक्टर आने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पचरुखिया गांव के पास बालू गाडिय़ों की घेराबंदी कर ली। लेकिन इसके बाद दस से पंद्रह की संख्या में रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर कर दिया और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ अभियान के दौरान सोन नदी से बालू खनन का पता चला। इसके बाद गश्ती दल ने मौके पर घेराबंदी की तो अवैध बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर गाड़ी को छुड़ा लिया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को हल्की-फुल्की चोट आई है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को हिरासत में ले लिया। माना जा रहा है कि पुलिस की लगातार दबिश से बालू तस्कर बौखला गए हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस की टीमें लगातार सोन नदी से सटे इलाकों में छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने कहा कि बालू माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी चलता रहेगा। उधर घायल पुलिसवालों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Related Articles

Back to top button