बारह दिन बाद भी सरकार बदला नहीं ले पाई: संजय राउत

- बोले- पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं होगा
- इंदिरा गांधी का इतिहास देखे और सबक ले सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
महाराष्ट्र। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के 12 दिन बाद भी उसका बदला नहीं लिया है। राउत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाने समेत अब तक की उसकी प्रतिक्रिया का मखौल उड़ाया। राउत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए उनकी पार्टियों को तोड़ती रही है, उन्हें जेल में डालती रही है, उनका जीवन बर्बाद करती रही है और उनके परिवारों को परेशान करती रही है।
राज्यसभा सदस्य ने सवाल किया, अभी तक हम जो खबर देख रहे हैं, वह यह है कि सरकार (पाकिस्तान पर) शिकंजा कस रही है। उसने पाकिस्तान उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है और (पाकिस्तानी उड़ानों के लिए) हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। क्या इसे बदला कहा जाएगा? राउत ने सवाल किया, ‘‘क्या यह बदला है? इंदिरा गांधी का इतिहास देखें? सरकार ने कोई बदला नहीं लिया है।’’पिछले हफ्ते राउत ने कहा था कि इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया था।
पाकिस्तान को मिले कड़ा जवाब : ओवैसी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह एक कायराना आतंकी हमला है और देश के प्रधानमंत्री को इसमें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को असफल राष्ट्र बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत ऐसा जवाब दे कि पाकिस्तान फिर कभी भारत में घुसपैठ करने से पहले सौ बार सोचे। ओवैसी ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का है। उन्होंने केंद्र सरकार से उम्मीद जताई कि शहीदों के परिवारों को न्याय मिलेगा और आतंकियों को उनके किए की सजा दी जाएगी। ओवैसी ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का विशेष रूप से उल्लेख किया, जिनके पति की आतंकियों ने शादी के छह दिन बाद हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हिमांशी ने जो बात कही है, वो उन लोगों के लिए एक संदेश है जो हमारे देश में हिंदू-मुसलमान का जहर फैलाते हैं। उन्होंने हिमांशी की उस बात को उद्धृत किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पति को खोया है, लेकिन फिर भी वे मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहतीं। ओवैसी ने कहा कि यह भावना ही भारत की असली ताकत है, और हमें इसी रास्ते पर चलकर देश को मजबूत बनाना है। ओवैसी ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि जो लोग इस संवेदनशील समय में धर्म के नाम पर नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि वे पाकिस्तान जैसे आतंकी समर्थक देशों को मुस्कराने का मौका दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान और वहां के आतंकी संगठनों की मुस्कान छिन जाए। इसके लिए जरूरी है कि हम आपस में मोहब्बत और एकता का संदेश दें, न कि नफरत का।

ईडी की शक्तियों पर होगी सुप्रीम सुनवाई
- याचिका पर 7 मई को होगी बहस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएएमएलए) के कुछ प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट 7 मई को फिर से विचार करेगा। कोर्ट ने 2022 में इन प्रावधानों को सही ठहराया था। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एनके सिंह की तीन जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। यह मामला पिछली कुछ सुनवाईयों से अटका हुआ है। सुनवाई के दौरान कोर्ट यह देखेगा कि क्या पुनर्विचार याचिका, अपील की तरह तो नहीं है। 2022 के फैसले में कोर्ट ने ईडी को जांच, गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने की शक्ति दी थी।
कोर्ट यह भी विचार करेगा कि क्या ईडी के पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज बयान को मुकदमे में इस्तेमाल किया जा सकता है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के जज भी गलतियां कर सकते हैं। पीएएमएलए एक कानून है, जो ब्लैक मनी को व्हाइट करने से रोकता है। श्वष्ठ इस कानून के तहत काम करती है। श्वष्ठ इस तरह के कामों में संलिप्त लोगों को रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का काम करती है। अब, सुप्रीम कोर्ट यह देखेगा कि श्वष्ठ को इस कानून के तहत कितनी शक्ति मिलनी चाहिए। कोर्ट यह भी देखेगा कि लोगों के अधिकार सुरक्षित हैं या नहीं।
केंद्र सरकार करे तेजी से कार्रवाई: प्रियंका गांधी
- वायनाड सांसद बोलीं – पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेगी कांग्रेस
- जाति गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल करें केंद्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में केंद्र सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने पहले ही इस रुख की पुष्टि करते हुए एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। वायनाड की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बोलते हुए, एआईसीसी महासचिव ने उम्मीद जताई कि हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार तेजी से कार्रवाई करेगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी… सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई और हमने एक प्रस्ताव पारित किया।
प्रस्ताव में, हमने कहा है कि सरकार जो भी कार्रवाई करने का फैसला करती है, हम उसके साथ पूरी तरह से खड़े हैं। और हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे। वहीं प्रियंका ने अगली जनगणना में जाति गणना को पादर्शी तरीके से शामिल करने की केंद्र सरकार की हालिया घोषणा का स्वागत किया। दो दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचीं प्रियंका ने कहा कि यह फैसला जातिगत जनगणना का समर्थन करने वाले लोगों के लगातार प्रयासों और जनता की जबरदस्त मांग का नतीजा है। कांग्रेस महासचिव ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, मेरे भाई ने पिछले साल यह मुद्दा उठाया था और इसके पक्ष में लगातार बोल रहे थे, जबकि भाजपा ने इसका कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर अड़े रहने के कारण संसद में भी राहुल का मजाक भी उड़ाया गया था। प्रियंका ने यह भी कहा कि देशभर के लोगों के दबाव के कारण स्थिति बदली।
मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है। खडग़े ने साफ तौर पर कहा है कि पहलगाम हमले पर को लेकर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 24 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की तत्काल बैठक हुई थी। उसमें हमने संकल्प पास कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देने की बात कही थी।
दीघा जगन्नाथ मंदिर पर गुस्सा क्यों : ममता
- सीएम बोलीं- पुरी मंदिर का भी पूरा सम्मान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह दोनों मंदिरों का सम्मान करती हैं। उनकी यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब राज्य सरकार द्वारा मंदिर को जगन्नाथ धाम के रूप में प्रचारित करने पर आपत्ति जताई जा रही है, जो परंपरागत रूप से ओडिशा के पुरी में 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा हुआ शीर्षक है।
विवाद के बीच, ओडिशा सरकार ने यह भी कहा कि वह बनर्जी को एक पत्र भेजने का इरादा रखती है, जिसमें उनसे दीघा में हाल ही में निर्मित जगन्नाथ मंदिर को जगन्नाथ धाम के रूप में संदर्भित करना बंद करने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम पुरी के मंदिर का सम्मान करते हैं और जगन्नाथ धाम का भी सम्मान करते हैं। काली मंदिर और गुरुद्वारे देश भर में हर जगह हैं। मंदिर हर जगह हैं…इस मुद्दे पर इतना गुस्सा क्यों है?
मुर्शिदाबाद में भाजपा पर भड़कीं टीएमसी सुप्रीमो
ममता बनर्जी सोमवार को हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के दो दिन के दौरे पर पहुंची। बंगाल की सीएम ने वहां पहुंचकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों ने मुर्शिदाबाद में दंगा किया। सीएम ने कहा कि समय आने पर साजिश करने वालों को बेनकाब करूंगी।
बनर्जी ने जिला मुख्यालय बरहामपुर का दौरा कर सकती हैं। मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री का समशेरगंज जाने और वहां दंगा पीडि़तों से मिलने का भी कार्यक्रम है। दौरे के दौरान वह हिंसा पीडि़तों से मिलेंगी।
आज भी कई जगहों पर होगी बारिश
- ओले से भारी नुकसान पूर्वांचल में चार मौतें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में रविवार को दिन चढऩे के साथ तपिश और उमस महसूस की गई, लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही से मौसम बदला। दोपहर बाद पुराने लखनऊ व जिसे की सीमा से सटे इलाकों में फुहारें भी पड़ीं। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इसके पहले रविवार को रायबरेली सहित अवध के कई जिलों में ओले गिरे। अवध के साथ पूर्वांचल में भी मौसम बिगड़ा रहा। यहां बिजली और दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।
मौसमी बदलाव से दिन के तापमान में 0.6 डिग्री और रात में 1.1 डिग्री की गिरावट आई है। बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं ने शाम का मौसम बेहद खुशनुमा बना दिया। अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
योगी ने तत्परता से राहत कार्य करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।
अजित को एमवीए में वापस आना चाहिए : विनायक राउत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में वापस लौटना चाहिए। राउत ने जोर देकर कहा कि पवार सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। महायुति के सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा, पवार की एनसीपी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना शामिल है।
कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) विपक्षी ब्लॉक एमवीए के घटक हैं। राउत ने कहा, अजित पवार जिस गठबंधन में हैं, उसमें वे कभी सीएम नहीं बन सकते। अगर उन्हें सीएम बनना है, तो उन्हें एमवीए में वापस आना चाहिए। सीएम बनने का सपना देखने के बजाय, उन्हें ऐसी जगह आना चाहिए, जहां उन्हें वह अवसर मिल सके।



