संजय राउत का शिंदे-फडणवीस पर हमला, कहा- आप करें तो कूटनीति हम करें तो बेईमानी
उद्धव गुट और शिंदे सरकार में जारी है जुबानी जंग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। एनसीपी में टूट होने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में लगातार हलचल मची हुई है। भाजपा, एकनाथ शिंदे और उद्धव गुट के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आरोपों का जवाब देते हुए संजय राउत ने सीएम शिंदे पर हमला बोला है।
राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे, इन दोनों ने कल कूटनीति की बात की है कि हम एनसीपी के साथ गए हैं तो ये कूटनीति है। 2.5 साल पहले हमने एनसीपी और कांग्रेस के साथ जो गठबंधन किया था, वो क्या था? आप जो करें वो कूटनीति और हम जो करें वो क्या बेईमानी है? आप बेईमान हैं और आप जैसे लोगों को सत्ता से दूर रखने के लिए हमने भी 2019 में वही कूटनीति की थी जो आप अभी कर रहे हैं। सांसद राउत ने कहा कि हमने जो किया वह धर्म है, अधर्म नहीं। महाभारत हमें बताता है कि यह अधर्म नहीं, कूटनीति है। जब भी बेईमानी होगी, कूटनीति का इस्तेमाल करना होगा। यह बात राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कल एक कार्यकर्ता बैठक में कही। उनके इस बयान पर ठाकरे समूह के प्रवक्ता संजय राउत ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने सवाल पूछा कि वह कौन सी कूटनीति थी जो आपने की और हमने की?