हिंदी अनिवार्यता आदेश वापस लेने पर संजय राउत का हमला, कहा- “हम जब-जब साथ आएंगे, आपको पीछे हटना पड़ेगा”
संजय राउत ने कहा, "हम जब जब साथ आयेगें आपको पीछे हटना पड़ेगा. अब देखिये महाराष्ट्र में आगे-आगे होता क्या है." उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे एक ब्रांड है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हिंदी भाषा विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की 5 जुलाई को बड़ी रैली होने वाली थी. हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया.
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने राज्य में हिंदी भाषा को अनिवार्य करने के संबंधी आदेश को वापस ले लिया है। इस फैसले को लेकर अब सियासी गर्मी बढ़ गई है। विपक्ष का दावा है कि यह निर्णय उनके दबाव में लिया गया है। इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने महायुति सरकार पर तीखा हमला बोला है।
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने हिंदी अनिवार्यता वाला आदेश वापस ले लिया है. विपक्ष का दावा है कि उनके दबाव में आकर सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बिना नाम लिए महायुति सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, “हम जब जब साथ आयेगें आपको पीछे हटना पड़ेगा. अब देखिये महाराष्ट्र में आगे-आगे होता क्या है.” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे एक ब्रांड है.



